Editor-Rashmi sharma
जयपुर 19 अक्टूबर 2020 -जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र के खाण्डादेवल गांव से कुछ युवकों द्वारा दो नाबालिग लडकियों का अपहरण कर उनके साथ गैंगरेप करने की घटना सामने आई है।
जिसमे पड़िता के पिता की रिर्पोट पर मामला दर्ज कर त्वरित करवाई की गई। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को तथा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की ओर से शेष आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism