संत साजिशें नहीं रचते धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हैं -सांसद दीयाकुमारी

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 02 अक्टूबर 2020 बाबरी विध्वंस मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा सभी संतप्रवर और वरिष्ठ नेताओं को बरी करने के निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि संत साजिशें नहीं रचते धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हैं। वो दुर्भाग्यपूर्ण क्षण था, जब देश को राह दिखाने वाले साधु संतों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ इस तरह के मुकदमें दर्ज किए गए।
सांसद ने कहा कि न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है सत्य कभी पराजित नहीं होता। संतों ने इस देश को हमेशा ही नई राह दिखाई है, उनके खिलाफ इस तरह के मुकदमें दायर करना तत्कालीन सरकार की हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश थी। आज न्यायालय के निर्णय ने सारे संशय और भ्रांतियां मिटा दी। यह सत्य और धर्म की विजय है।

About Manish Mathur