कल से श्राद्धदिया नवरात्रि शुरू हो रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते नहीं बने पांडाल

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 16 अक्टूबर 2020  -मां दुर्गा के कल से नौ दिवसीय श्राद्ध नवरात्रि शुरू हो रहे हैं लेकिन इस बार शहर में बनने वाले पंडाल कोरोना महामारी के चलते नहीं बन रहे वहां दुर्गा की पूजा तो होगी लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते अधिक संख्या में भक्त एकत्रित नहीं हो इसलिए आयोजकों ने पांडाल नहीं बनाने का निर्णय लिया है पूजा के लिए बनी मां दुर्गा की मूर्तियां तो बनी है लेकिन आयोजकों ने भीड़ एकत्रित करने से तौबा की है जिससे नवरात्रि का दिखने वाला उल्लास और जश्न इस बार फीका नजर आ रहा है दुर्गा बाड़ी में हमेशा की तरह लगने वाला पांडाल इस बार नदारद है फिर भी वहां बंगाली कलाकारों ने मां देवी की मूर्तियां बनाई है जो देखते ही मन मोह लेती है मां दुर्गा का दरबार तो वहां सजा है लेकिन इस बार भक्तों के बिना रहेगा मां दुर्गा का दरबार पूजा रोज होगी लेकिन भक्तों का बनने वाला पांडाल इस बार नहीं बना।

About Manish Mathur