Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 17 नवंबर 2020 सम्माज सेवी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि शिव हनुमान मंदिर सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में नागरिक विकास समिति सेक्टर 4 के तत्वावधान में विद्याधर नगर जयपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवम अन्नकूट महोत्सव व प्रसादी वितरण (कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए )आयोजन किया गया । उक्त आयोजन के दौरान नवनिर्वाचित पार्षदगण श्री प्रदीप तिवारी , (वार्ड 22), श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (वार्ड 21 ) श्रीमती रूप कंवर (वार्ड 24 ) का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती रूप कंवर ने श्रीमती प्रियंका अग्रवाल का शॉल उढ़ाकर और प्रियंका अग्रवाल ने रूप कंवर का शॉल उढ़ाकर कर एक दूसरे का अभिनंदन और सम्मान किया। दोनों पार्षद इस मौके पर गले भी मिली।
समिति के अध्यक्ष बी एल पालीवाल ,महासचिव रवि शंकर धाबाई , मंदिर प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष श्री बनारसी दास जी खण्डेलवाल एवम टीम द्वारा उक्त आयोजन किया गया । उक्त आयोजन के दौरान नवनिर्वाचित पार्षद गण ने विद्याधरनगर क्षेत्र के विकास को गति देने का आश्वासन दिया । इस मौके पर उम्मेद सिंह, विक्रम सिंह, गोपाल कृष्ण पंसारी, प्रेम कुमार वर्मा, एमएल गर्ग, हरिओम चौहान, संतोष विजय, वीरेंद्र तंवर, नटवर माहेश्वरी, रविन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह निर्मल चोपड़ा, मुकेश मीणा, मुकेश कुमार, नितिन खंडेलवाल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति एवम शैलेश, अजय राजोरा युवा साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
पत्रिका जगत Positive Journalism