इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर

Editor-Manish Mathur

जयपुर 18 नवंबर 2020 : इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (”बैंक”), जो 31 मार्च 2019 के आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग आउटलेट्स की संख्‍या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (”एसएफबी”) है (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट), ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी, स्‍मृति मंधाना को नया ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने की घोषणा की। इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का इतिहास उत्‍पादों एवं प्रावधानों के जरिए समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर महिलाओं को सशक्‍त बनाने के उदाहरणों से भरा पड़ा है। अपने उत्‍पादों एवं प्रावधानों के जरिए उन्‍हें जानकार और उनके वित्‍तीय निर्णयों में उन्‍हें भागीदार एवं स्‍वतंत्र बनाने का लगातार काम किया है। इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, माइक्रोफाइनेंस और अन्‍य उत्‍पादों के जरिए अनेक एसएचजी (स्‍वयं सहायता समूहों), महिला उद्यमियों एवं आत्‍मनिर्भर महिलाओं की सफलता में योगदान देता रहा है।

 इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के प्रेसिडेंट और कंट्रीहेड – ब्रांच बैंकिंग, लायबिलिटीज, प्रोडक्‍ट एवं वेल्‍थ, श्री मुरली वैद्यनाथन ने बताया, ”हमें आगामी पहलों एवं प्रगतियों हेतु स्‍मृति मंधाना को हमारा ब्रांड एंबेसडर बनाने की खुशी है। हम सभी आयु-वर्गों और जीवन के सभी क्षेत्रों की भारतीय महिलाओं के लिए स्‍मृति को उनकी महत्‍वाकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में देखते हैं। हमारा ब्रांड उन्‍हें कामयाबी, उन्‍नति और समृद्धि के एक ऐसे चेहरे के रूप में देखता है जिनका क्रिकेट में शानदार कॅरियर का प्रामाणिक ट्रैक रिकॉर्ड है। यह सहयोगपूर्ण प्रयास, महिलाओं के कल्‍याण एवं उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में ब्रांड पर्सनैलिटी, स्‍मृति मंधाना और ब्रांड इक्विटास की समान सोच का परिणाम है।”

सुश्री स्‍मृति मंधाना ने कहा, ”समाज के सभी वर्गों के लिए वित्‍तीय सशक्तिकरण को प्रोत्‍साहन देने के इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के प्रयोजन का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बनने की मुझे वास्‍तव में खुशी है। सामाजिक रूप से जिम्‍मेदार बैंक के रूप में प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना मेरे लिए अत्‍यंत सौभाग्‍य की बात है।”

इक्विटास, स्‍मृति मंधाना के साथ आज के दौर की महिलाओं की ताकत, क्षमता और महत्‍वाकांक्षाओं को उजागर करने हेतु मिश्रित रूप से कई अभियान शुरू करने के लिए तैयार है ताकि उनकी सुदृढ़ता को रेखांकित कर सके। स्‍मृति ने आगे बताया, ”महिलाओं को बचत करने और आत्‍मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्‍साहित करने के उनके विशेष प्रयासों ने मुझे बेहद प्रभावित किया। मुझे उम्‍मीद है कि इक्विटास के साथ मिलकर प्रगति और समृद्धि के महत्‍व पर बल देते हुए इसके श्रृंखलाबद्ध प्रभाव देखने को मिलेंगे।”

स्‍मृति मंधाना जैसे ब्रांड एंबेसडर के साथ मिलकर, ब्रांड इक्विटास, महिलाओं के संघर्ष और सफलता के साझा अनुभवों से जुड़ी उनकी प्रेरक कहानियों के जरिए उन्‍हें साथ लायेगा। स्‍मृति मंधाना शीघ्र ही सभी मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से दिखाई देने लगेंगी।

इसी बीच, इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने महिलाओं के लिए एक नया प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है।

‘ईवा’ एक विशिष्‍ट बचत खाता है जो भारतीय महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य, संपत्ति और समृद्धि जैसे हर पहलू से जुड़ा एक कल्‍याणकारी प्रयास है।

बचत खाते पर 7 प्रतिशत ब्‍याज के साथ, यह नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच और महिला चिकित्‍सकों, गाइनकोलॉजिस्‍ट्स एवं मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के साथ असीमित टेलीकंसल्‍टेशन की सुविधा प्रदान करता है।

यह महिला ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क वेवर और रियायती गोल्‍ड लोन रेट के साथ-साथ लॉकर्स पर 25-50 प्रतिशत की छूट भी प्रदान करता है।

ईवा, वेतनभोगी/गृहिणी/व्‍यवसायी/वरिष्‍ठ नागरिक/ट्रांसवुमेन और अनिवासी, सभी महिलाओं के लिए उपलब्‍ध है।

यह प्रोडक्‍ट, रिलेशनशिप वैल्‍यू के कंसेप्‍ट पर आधारित है और ग्राहकों से कोई भी नॉन-मेंटनेंस शुल्‍क नहीं लिया जायेगा।

डेबिट कार्ड्स से शॉपिंग एवं डाइनिंग और रिकरिंग डिपॉजिट की बुकिंग पर विशेष रिवार्ड पॉइंट्स जैसी विशेषताएं इस प्रोडक्‍ट को इंडस्‍ट्री में अब तक महिलाओं को उपलब्‍ध कराये गये उत्‍पादों में सर्वोत्‍तम बनाती हैं।

इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (इक्विटास एसएफबी) बैंकिंग आउटलेट्स की संख्या की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्‍मॉल फाइनेंस बैंक है, और वित्त वर्ष 2019 में प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति व कुल जमा (स्रोतः क्रिसिल रिपोर्ट) की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्‍मॉल फाइनेंस बैंक है। 30 सितंबर, 2019 को, इसके वितरण चैनल्स में भारत के 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 853 बैंकिंग आउटलेट्स व 322 एटीएम शामिल रहे। इक्विटास एसएफबी भारत के सेवावंचित या अपर्याप्त सेवा प्रदत्त ग्राहक वर्गों को वित्तीय सेवा प्रदान करने पर जोर देते हुए ग्राहकों को कई बैंकिंग उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध कराता है। यह इन ग्राहक खंडों की आमदनी प्रोफाइल, व्यवसाय की प्रकृति एवं उपलब्ध प्रतिभूति के प्रकार को ध्यान में रखते हुए उनकी विशिष्ट आवश्यकताएं पूरी करने के लिए विभिन्न उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसके परिसंपत्ति उत्पाद विभिन्न प्रोफाइल्स वाले तरहत-तरह के ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं। इनमें प्रोपर्टी पर लोन, हाउसिंग लोन, और सूक्ष्म-उद्यमियों को कृषि ऋण, संयुक्त देयता समूहों जिनमें प्रमुख  रूप से महिलाएं शामिल हों को माइक्रोफाइनेंस, समान्य रूप से लॉजिस्टिक्स से जुड़े ड्राइवर्स व सूक्ष्म उद्यमियों को पुराने व्यावसायिक वाहनों के लिए लोन, प्रोप्रायटरशिप्स को एमएसई लोन्स और कॉर्पोरेट लोन्स सहित छोटे व्यावसायिक ऋणों का प्रावधान शामिल है। लोन की दृष्टि से, इसके लक्षित ग्राहकों में आम व खास ग्राहक शामिल हैं, जिन्हें बैंक द्वारा चालू खाते, वैतनिक खाते, बचत खाते, और तरह-तरह के जमा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अलावा, यह नॉन-क्रेडिट ऑफरिंग्स भी प्रदान करता है, जैसे-एटीएम-कम-डेबिट कार्ड्स, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स व फास्टैग्स जारी करना।

About Manish Mathur