बांदीकुई के लोकप्रिय विधायक जीआर खटाना ने अपने 2 साल के कार्यकाल में बदली बांदीकुई की काया कल्प

Editor-Sohan lal 

जयपुर 17 दिसंबर 2020 -1.बांदीकुई में लम्बे समय से चली आरही महिला कॉलेज की मांग को पूरा किया बांदीकुई में नई सरकारी महिला कॉलेज खुलवाई व जमीन अलॉट करवा कर बिल्डिंग का कार्य प्रगति पर हैं
बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट की विकट समस्या के समाधान के लिये विधायक महोदय के प्रयास से 41 सौ करोड़ रूपये की ईसरदा परियोजना को स्वीकृति मिली जिसका कार्य प्रगति पर हैं वर्ष 2021 के अंत तक सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होना सुनिश्चित हैं।

3.राजकीय अस्पताल के लिये नई बिल्डिंग बनाने के लिये जमीन अलॉट करवाया गया हैं
4.बसवा व बैजुपाड़ा को नई पंचायत समिति बनवाई वही बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 14 नई ग्राम पंचायत बनवाई हैं।
5.ग्रामीण क्षेत्र मे सड़को के लिये 70 करोड़ रुपये की सड़कें स्वीकृत करवाई जिसमे मुख्य सड़के हैं
1. सीआरएफ के अंतर्गत एमडीआर सड़क योजना का निर्माण होगा जिसमे एमडीआर 151 से बाणे का बरखेड़ा वाया विशनपुर निमालि देलाडी आभानेरी पुन्द्रपाडा अलियापाडा महुखेड़ा तक सुद्दी करण एवं चौड़ाई के लिये लम्बाई लगभग 14 किलो मीटर सड़क तक 18 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत हुये हैं।

वही पीएमजीएसवाई योजना अन्तर्गत 5 सड़को का निर्माण कार्य होगा जिसमें करीब 45 किलोमीटर सड़को का निर्माण होगा।

1). मूंडगिस्या रोड से बैजुपाडा वाया ओडीआर 8 बड़ियाल कला खेड़ी लोटवाड़ा 19 किलोमीटर सड़क
9 करोड़ 89 लाख 18 हजार रुपये स्वीकृत हुये हैं।
2). नंदेरा झुपड़ीन बालाजी वाया अन्नतवाडा 7:35 किलोमीटर
3 करोड़ 9 लाख 62 हजार रुपये स्वीकृत हुये हैं।
3). गूढाकटला से रेडिया रोड 10 किलोमीटर
4 करोड़ 93 लाख 57 हजार रुपये स्वीकृत हुये हैं
4). कटरवाडा चौराये से एमडीआर 48 किलोमीटर 26वाया ढोलका रामपुरा नानगवाड़ा 5 किलोमीटर
1 करोड़ 97 लाख 34 हजार रूपये स्वीकृत हुये हैं।
5). एमडीआर 151 से बाणे का बरखेड़ा हेतू 6 किलोमीटर
2 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत हुये हैं।
सहित अन्य सड़के स्वीकृत करवाई हैं।

6.पानी के लिये 160 सिंघल पॉइंट व हैडपम्प स्वीकृत करवाये
7. बसवा में अंडरपास पुलिया बनवाई
8.बडियाल कला में राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन स्वीकृत करवाया
9.गुढाकटला में राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओ में और भी इजाफा करने के लिये व रोड लाइट व सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिये व सोलर पॉइंट के लिये करीब 30 लाख रुपये स्वीकृत किये।
10.बांदीकुई में बालिका आवासीय विद्यालय स्वीकृत करवाया।
11.कुटी बांदीकुई में उच्च माध्यमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वीकृत करवाई जिससे कि गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर सकते हैं
12.करीब आधा दर्जन पशु उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाये।
13.बसवा स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं में इजाफा करने के लिये राषि स्वीकृत की।
14.बादीकुई शहर के मध्य स्थित गांधी पार्क के साज सज्जा के लिए विधायक महोदय के द्वारा किये गये कार्यों से गांधी पार्क जन आकर्षण का केन्द्र बन गया है

15.काफ़ी लम्बे समय से रोडवेज़ बस स्टेन्ड राजनैतिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ था अनियंत्रित प्रतिनिधित्व की वजह से ना वहाँ बसे रूकती थी ना कोई माकूल व्यवस्था थी विधायक महोदय ने बादीकुई बस स्टैंड को केंद्रीय बस स्टैंड बनवाया साथ ही तत्काल प्रभाव से कई बसों के रूट स्वीकृत करवाते हुए बसे चालु करवाई
16.शहर के सभी पाँच प्रवेशों मार्गो पर भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण करवाया जिससे शहर की ख़ूबसूरती को चार चाँद लग गये

17.शहर के मध्य में स्थित आगरा फाटक की वजह से होने वाली जाम की समस्या के तत्काल समाधान के लिये डबल फाटक व फाटक का चौड़ाईकरण का कार्य विधायक महोदय के प्रयासों से संभव हुआ
18.विधायक महोदय ने गोपाल बगीची से जेल चोराहे तक तीन करोड़ दस लाख लागत से सड़क का नवीनीकरण करवाया

About Manish Mathur