इंडिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) जयपुर का हुआ उद्घाटन

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 12 दिसंबर 2020। भारत के प्रमुख बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव- इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम), जयपुर का शुक्रवार 11 दिसंबर को जयपुर में स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में उद्घाटन के साथ आगाज हुआ। इस अवसर पर डेलिगेट्स, ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑर्गनाइज़र्स, होटेलियर्स के अतिरिक्त एडीटीओआई(ADTOI), आईएटीओ (IATO), टीएएआई (TAAI), ओटीओएआई (OTOAI), आरएटीओ (RATO), आईएटीटीई (IATTE) जैसी राष्ट्रीय स्तर के ट्रैवल एसोसिएशन्स  और अन्य ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के सदस्य एवं मीडिया उपस्थित थे।

यह 3 दिवसीय बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव जयपुर में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न टूरिज्म बोर्ड/डिपार्टमेंट, इंडिया टूरिज्म, गुजरात टूरिज्म (पार्टनर स्टेट) एवं होटेलियर्स, रिसॉर्ट्स, ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स सहित अन्य अपने-अपने टूरिज्म  प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेंगे। इस मेगा इवेंट को एडीटीओआई(ADTOI), आईएटीओ (IATO), टीएएआई (TAAI), ओटीओएआई (OTOAI), आरएटीओ (RATO), आईएटीटीई (IATTE) जैसी राष्ट्रीय स्तर के ट्रैवल एसोसिएशन्स के सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

इंडिया ट्रैवल मार्ट लोगों की ट्रैवल एंड एडवेंचर की आकांक्षा को पूरा करने का एक माध्यम है। कस्टमर्स, ट्रैवल इंडस्ट्री और होटलों के मध्य सीधा संवाद करने के लिए यह बेहद उपयुक्त मंच प्रदान करता है।

आईटीएम के प्रबंध निदेशक, श्री अजय गुप्ता ने कहा कि “जिस तरह का तनावपूर्ण जीवन हम जीते हैं, इससे बाहर निकलने के लिए व्यक्ति  छुट्टियों और यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में रहता है। इस आवश्यकता को आसान बनाने के लिए, हमारे पास वार्षिक आयोजन आईटीएम-जयपुर है, जहां  विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेज और असंख्य विकल्पों के साथ शानदार डील्स मिलते हैं। ट्रैवल इंडस्ट्री से लगातार मिलने वाला सपोर्ट और उत्सुकता इसे साल दर साल सफल बनाता है। यदि आप अपने ड्रीम हॉलिडे या हनीमून डेस्टिनेशन की योजना बना रहे हैं, तो हमारी एग्जीबिशन में जरूर आएं।”

बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव के दूसरे दिन का समय (शनिवार) सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा और अंतिम दिन (रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है। शो में प्रवेश निशुल्क है।

About Manish Mathur