जगदाले हेल्‍थकेयर ने मुल्मिना® के प्रतिरोधकता-वर्धक लाभों हेतु इस पर किये हाल की क्लिनिकल स्‍टडी के परिणामों की घोषणा की

Editor-Manish Mathur

जयपुर 12 दिसंबर 2020 : जगदाले हेल्‍थकेयर, जो जगदाले इंडस्‍ट्रीज की एक अनुषंगी है, ने अपने लोकप्रिय हेल्‍थ ड्रिंक मुल्मिना® पर की गयी क्लिनिकल स्‍टडी के परिणामों की हाल ही में घोषणा की। बच्‍चों सहित सभी आयु वर्गों के सेवन के लिए उपयुक्‍त, मुल्मिना® नैचुरल सुपरफूड्स से तैयार किया गया है और यह टेट्रापैक में उपलब्‍ध एकमात्र रेडी टू ड्रिंक इम्‍यून बूस्‍टर, एंटीऑक्‍सीडेंट पेय-पदार्थ है। ड्रिंक के निहित प्रतिरोधकता-वर्द्धक गुण इसे अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य पेयों के मुकाबले उपयुक्‍त विकल्‍प बनाते हैं।

परंपरागत रूप से प्रयोग किये जाने वाले औषधीय पदार्थों जैसे कि हल्‍दी, गोटुकुला, आंवला का अच्‍छी तरह से अध्‍ययन किया गया। आम, हल्‍दी, गोटुकुला के कंबिनेशन और आंवाला, संतरे के कंबिनेशन की अब चिकित्‍सकीय रूप से पुष्टि हो चुकी है कि यह सभी आयु समूह की प्रतिरोधकता पोषण में निश्चित रूप से अत्‍यंत उपयोगी हो सकता है।

वर्तमान महामारी को देखते हुए, अधिक से अधिक लोग स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा हेतु बेहतर विकल्‍पों की तलाश कर रहे हैं। दुनिया भर में कोविड मामलों की वृद्धि के साथ, विश्‍व की हेल्‍थकेयर कंपनियां इस बीमारी के लिए सक्षम एवं रोगनिवारक विकल्‍प का पता लगाने में जुटी हैं।

सुप्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान और अनुसंधान केंद्र में मुल्मिना® मैंगो (आम, गोटुकुला और हल्दी का कंबिनेशन) और मुल्मिना® ऑरेंज (आंवला और संतरे का कंबिनेशन) किये गये क्लिनिकल स्‍टडीज में 14 और 28 दिनों में एंटीऑक्सिडेंट मार्कर और इम्यून मार्कर्स में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। ये अध्ययन सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी) जैसे इनफ्लेमेटरी मार्कर्स को कम करने में भी प्रामाणिक साबित हुए। विख्‍यात मेडिकल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट से मान्‍यता-प्राप्‍त एनएबीएच में किये गये इस अध्ययन ने कोविड -19 पॉजिटिव एसिम्प्टोमैटिक, हल्के लक्षण वाले रोगियों और वहां कार्यरत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर भी उनकी प्रतिरोधकता और एंटी-ऑक्सीडेंट क्रियाओं में वृद्धि प्रदर्शित की।

जगदाले इंडस्‍ट्रीज, इंडिया के अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक, श्री राजेश जगदाले ने बताया, ”कोविड-19 शुरू होने से पूर्व भी, हम, लोगों के लिए बीमारियों के निवारक समाधान के रूप में प्रतिरोधकता बढ़ाने वाले विभिन्‍न समाधानों का अध्‍ययन करते रहे हैं, जो उनके लिए आसानीपूर्वक उपलब्‍ध हो। शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में सकारात्‍मक प्रभावों को प्रदर्शित करने वाले अध्‍ययन परिणामों के साथ, मौसमी बीमारियों के लिए इसका उपयोगी साबित होना देश में व्‍याप्‍त मौजूदा बीमारी को कम करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा। वैज्ञानिक दृष्टि से प्रामाणित इम्‍यून न्‍यूट्रिशन भविष्‍य में अधिकांश बीमारियों से लड़ने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा और यह निश्चित रूप से हमारे दैनिक जीवन का हिस्‍सा बनेगा। आज, हर व्‍यक्ति के लिए उचित इम्‍यून न्‍यूट्रिशन का अधिकार एक ऐसी वास्‍तविकता है जिसे हर किसी को स्‍वीकार करना होगा।”

 xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

 जगदाले इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) के विषय में

 जेआईपीएल, बेंगलुरु के प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों में से एक है, जो फार्मास्युटिकल, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक निर्माण और खाद्य उत्पादों के निर्माण में लगी है। जेआईपीएल ने देश की आवश्यकताओं और बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप अनूठे भोजन, पेय, न्यूट्रास्युटिकल और फार्मास्युटिकल योगों सहित कई उत्पादों का बीड़ा उठाया है। हम पूरे भारत में व्यापक विपणन नेटवर्क के साथ पिछले 60 वर्षों में फार्मास्युटिकल योगों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में हैं। जुगाट फार्मा – जेआईपीएल का फ्लैगशिप डिवीजन फार्मास्युटिकल डिवीजन है, जिसके पास पूरे भारत में नेटवर्क सी एंड एफ और पूरे सेलर्स के माध्यम से पैन-इंडिया की मौजूदगी है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.jagdale.com/

About Manish Mathur