भरतपुर में आज महाराजा सूरजमल महोत्सव का होगा आयोजन

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 25 दिसंबर 2020। महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर कल भरतपुर में ‘महाराजा सूरजमल महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। समारोह शुक्रवार दोपहर 12 बजे भरतपुर स्थित महारानी किशोरी महल लोहारगढ़ किले में मेहमानों के स्वागत के साथ शुरू होगा। इसके बाद, महारानी किशोरी महल लोहारगढ़ किले में दोपहर 12.15 बजे महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। डीग-कुम्हेर से विधायक श्री विश्वेन्द्र सिंह; राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री हेमाराम चौधरी; राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र ओला और श्री अनिरुद्ध सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम जाट समाज के लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा जिसमें राजस्थान, हरियाणा, मारवाड़, मेवाड़, शेखावाटी और ब्रज क्षेत्र के जाट नेता एक ही मंच पर एकत्रित होंगे।

दोपहर में, डॉक्यूमेंट्री ‘द ग्रेट महाराजा सूरजमल’ दोपहर 1.15 बजे भरतपुर के द बाग होटल में रिलीज़ की जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के नेता श्री रामावतार पलसानिया और श्री पी.एस. कलवानिया द्वारा निर्मित एवं निर्देशित है। इस डॉक्यूमेंट्री को यू-ट्यूब चैनल (@InternationalJatParliament) पर लाइव दिखाई जाएगी और इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को  प्रदर्शित की जाएगी।

About Manish Mathur