राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी के पहले दिन राजसिंह डूंगरपुर एकादश , पार्थसारथी शर्मा एकादश व एस के जिब्बू एकादश टीमें जीती

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 15  दिसंबर 2020 , राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की प्रस्तावित सैयद मुश्ताक अली T 20 ट्रॉफी से पूर्व तैयारियों के लिए आरसीए द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।  प्रतियोगिता के पहले दिन  राजसिंह डूंगरपुर एकादश , पार्थसारथी शर्मा एकादश व एस के जिब्बू एकादश टीमें जीती

 पहला मैच = स्थान सवाई मान सिंह स्टेडियम ( राज सिंह डूंगरपुर एकादश 7 विकेट से जीती ) 
टॉस जीतकर राजसिंह डूंगरपुर एकादश ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

लक्ष्मण  सिंह एकादश  पारी = 20 ओवर , 112 / 4 विकेट
टीम के लिए हेमंत जोशी 36 , हरजीत सिंह 24 रनो का योगदान दिया।
राजसिंह डूंगरपुर एकादश के गेंदबाज आराफात खान , हितेश पटेल , दीपक चौधरी व मानव सुथार प्रत्येक 1 – 1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य को राजसिंह डूंगरपुर एकादश टीम ने 15 .5 ओवर में 3 विकेट  नुकसान पर 114 रन बनाते हुए मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।  टीम के लिए राजेश बिश्नोई सीनियर नाबाद 52 व धनराज सिंह 49 रनो का योगदान दिया।
लक्ष्मण सिंह एकादश के गेंदबाज आकाश सिंह व शांतनु चौधरी प्रत्येक 1 -1 विकेट प्राप्त किये।
दूसरा मैच = के एल सैनी स्टेडियम ( पार्थ सारथी शर्मा एकादश जीती ) 
टॉस जीतकर हनुमंत सिंह एकादश टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
पार्थसारथी शर्मा एकादश पारी = 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रनो का स्कोर बनाया।  टीम के लिए अर्जित गुप्ता 35 , राहुल तोमर नाबाद 23 , सूरज आहूजा नाबाद 23 , अभिजीत तोमर 22 व रामनिवास गोलाडा 22 रनो का योगदान दिया।
हनुमंत सिंह एकादश के गेंदबाज अजय कुकना 34 /2 , नीलेश टांक , शिवा चौहान प्रत्येक 1 -1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हनुमंत सिंह एकादश टीम 19 . 4 ओवर में 89 रनो के स्कोर पर आल आउट हो गयी।  टीम के लिए यश कोठारी 22  व अजय कुकना 18 रनो का  योगदान दिया।
पार्थसारथी शर्मा एकादश के गेंदबाज सी पी सिंह 18 / 4 , साहिल दीवान 22 / 2 , दानिश भाम्भू 15 / 2 व तनवीर , प्रधुमन  प्रत्येक 1 – 1 विकेट प्राप्त करते हुए टीम को जीत दिलाई।
तीसरा मैच = सवाई मान सिंह स्टेडीएम ( एस के जिब्बू एकादश 3 विकेट से जीती ) 
टॉस जीतकर शमशेर सिंह एकादश टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया
शमशेर सिंह एकादश पारी = 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन
 टीम के लिए मनेन्दर सिंह 41 , शुभम शर्मा नाबाद 26 व अजय राज 23 रनो का योगदान दिया।
एसके जिब्बू एकादश के गेंदबाज मोहित जैन 25 / 3 , कन्हैया स्वामी 21 / 2 , रवि बिश्नोई , अभिमन्यु माथुर प्रत्येक 1 – 1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य को एस के जिब्बू एकादश टीम ने 19 . 5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाते हुए मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की।   टीम के लिए दिनेश चौधरी 35 , समर्प्रित जोशी नाबाद 33 , अव्यांश 19 रनो का योगदान दिया।
शमशेर सिंह एकादश के गेंदबाज रजत चौधरी 24 / 2 , शुभम , शांतनु , ऋतुराज व विकास प्रत्येक 1 – 1 विकेट प्राप्त किये।

About Manish Mathur