डब्ल्यूएई द्वारा बीजेएमसी स्टूडेंट्स के लिए किया गया ऑनलाइन एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग का आयोजन

Editor-Manish Mathur

जयपुर 12 दिसंबर 2020 -राजधानी जयपुर में विनर एकेडमी ऑफ एक्सिलेंस (डब्ल्यूएई) ने जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जयपुर के फाइनल ईयर बीजेएमसी के छात्रों के लिए 7 दिवसीय एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया है, जो 9 दिसंबर को शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में, मीडिया प्रोफेशनल कीर्ति चौहान ने शनिवार को ‘प्रिंट मीडिया राइटिंग’ पर तीन घंटे कार्यशाला आयोजित क़ी, जिसमे योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रिंट उद्योग में उपलब्ध विभिन्न भूमिकाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी। कीर्ति ने अपने सेशन के दौरान छात्रो को कैंपस इंटरव्यू फेस करने के तरीके भी बताए जिससे की वे स्वयं को कॅंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए तैयार कर सके। इससे पहले, प्रसिद्ध रेडियो और टीवी एंकर  लेखक अदिति जैन ने टीवी, रेडियो और इवेंट एंकरिंग के क्षेत्रों में 3 दिवसीय सत्र लिया। सोमवार और मंगलवार को, राहुल सिंह राठौर और नंदिनी मिश्रा क्रमश विज्ञापन-प्रति लेखन और टीवी समाचार लेखन पर सत्र आयोजित करेंगे।

About Manish Mathur