राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे दिन पार्थसारथी शर्मा एकादश , शमशेर सिंह एकादश व राजसिंह डूंगरपुर एकादश टीमें जीती

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 16   दिसंबर 2020 , राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की प्रस्तावित सैयद मुश्ताक अली T 20 ट्रॉफी से पूर्व तैयारियों के लिए आरसीए द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।  प्रतियोगिता के दूसरे दिन  पार्थसारथी शर्मा एकादश, शमशेर सिंह एकादश व राजसिंह डूंगरपुर एकादश   टीमें जीती

पहला मैच = स्थान सवाई मान सिंह स्टेडियम 
शमशेर सिंह एकादश – हनुमंत सिंह एकादश ( शमशेर सिंह एकादश जीती )
टॉस हारकर पहले खेलते हुए हनुमंत सिंह एकादश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रनो का स्कोर बनाया , टीम के लिए यश कोठारी नाबाद 81 , शिवा चौहान 46 रनो का योगदान दिया। 
शमशेर सिंह एकादश के गेंदबाज ऋतुराज , विकास जोहरर व रजत चौधरी प्रत्येक 1 -1 विकेट प्राप्त किये। 
 
लक्ष्य को शमशेर सिंह एकादश टीम ने 15 . 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाते हुए मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की।  टीम के लिए मानेन्द्र सिंह नाबाद 92 , सौरभ चौहान 30 व सलमान खान नाबाद 21 रनो का योगदान दिया। 
 
हनुमंत सिंह एकादश के गेंदबाज यश कोठारी 30 /1 विकेट प्राप्त किया। 
 
दूसरा मैच = के एल सैनी स्टेडियम 
पार्थसारथी शर्मा एकादश – लक्ष्मण सिंह एकादश (पार्थसारथी शर्मा एकादश जीती )
 
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पार्थसारथी शर्मा एकादश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनो  का स्कोर बनाया ,   टीम के लिए अर्जित गुप्ता नाबाद 87 , सूरज आहूजा नाबाद 55 व आदित्य सिंह 23 रन बनाये।  
लक्ष्मण सिंह एकादश के गेंदबाज तनिश जैन 35 / 2 व आकाश सिंह 1 विकेट प्राप्त किये। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मण सिंह एकादश टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना स्की।  टीम के लिए अज़ीम अख्तर 51 , पुष्पेंद्र नाबाद 29 , हरजीत सिंह 22 , दीपक करवासरा 16 व महिपाल लोमरोर 12 रनो का योगदान दिया।  
पार्थसारथी शर्मा एकादश के गेंदबाज सी पी सिंह , तनवीर उल हक़ , दानिश भाम्भू प्रत्येक 2 – 2 विकेट व साहिल दीवान 1 विकेट प्राप्त किये।  
 
तीसरा मैच = सवाई मान सिंह स्टेडियम 
राजसिंह डूंगरपुर एकादश – एस के जिब्बू एकादश ( राजसिंह डूंगरपुर एकादश जीती ) 
पहले खेलते हुए राजसिंह डूंगरपुर एकादश टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रनो का स्कोर बनाया , टीम के लिए अंकित लाम्बा 54 , शरद चीता 33 , हितेश पटेल नाबाद 15 , मनोज अमरावत नाबाद 10 रनो का योगदान दिया।  
एस के जिब्बू एकादश के गेंदबाज मोहित जैन 29 / 4 व अभिमन्यु माथुर 1 विकेट प्राप्त किये 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए एस के जिब्बू एकादश टीम 19 . 1 ओवर में 121 रनो के स्कोर पर आल आउट होगई , टीम के लिए समर्प्रित जोशी 35 , आदित्य गढ़वाल 26 व दिव्य गजराज 19 रनो का योगदान दिया।  
राजसिंह डूंगरपुर एकादश के गेंदबाज दीपक चौधरी 11 / 3 , संदीप सैनी 28 / 2 व अराफात खान , हितेश पटेल , मानव सुथार प्रत्येक 1 – 1 विकेट प्राप्त किये।  

About Manish Mathur