Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 27 दिसंबर 2020 – को जयपुर के पालम होटल में रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक साधारण सभा संपन्न हुई व कार्यकारिणी का गठन सत्र 2020 -2024 तक के लिए किया गया इसमें निम्न अधिकारी व पदाधिकारियों का चयन किया गया संरक्षक श्री करण सिंह, डायरेक्टर श्रीकृष्ण कुमार प्रधान ,अध्यक्ष विशाल महिला, सीनियर उपाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह राजावत , उपाध्यक्ष श्रीरजनीकांत ठाकुर , श्रीएंसरामाराजा, व श्रीअमन, महासचिव श्रीपिंटू दयाल, संयुक्त सचिव श्री विश्वजीत कुमार, श्रीधीरेंद्र प्रताप सिंह , कोषाध्यक्ष श्रीविक्रम सिंह ,तकनीकी चेयरमैन श्रीकिशोर कुमार, सदस्य हीरेन पटेल, कृष्ण कुमार शर्मा ,संजय कुमार, भावेश कुमार, विक्रम व भरत इन सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अन्य समितियों का गठन आगामी माह में किया जाएगा। इस साधारण सभा में अन्य प्रस्ताव भी रखे गए जो इस प्रकार है आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में किया जाएगा वह तकनीकी सेमिनार भी आगामी माह फरवरी में जयपुर में रखा जाएगा यह चुनाव सभी पदाधिकारियों की सहमति से निविरो संपन्न हुए। यह चुनाव चुनाव अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह के देखरेख व निर्देशन में संपन्न हुए
पत्रिका जगत Positive Journalism