snapdeal-rolls-out-fast-track-payments-for-sellers
snapdeal-rolls-out-fast-track-payments-for-sellers

स्नैपडील ने छुट्टियों के सीज़न से पहले अपने प्लेटफाॅर्म पर शामिल किए खिलौनों के ढेरों नए विकल्प

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 21 दिसंबर 2020 – भारत के अग्रणी वैल्यू फोकस्ड ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील ने आज घोषणा की है कि इसने अपने प्लेटफाॅर्म पर 5000 अतिरिक्त खिलौनों की व्यापक रेंज शामिल करने के लिए 500 नए खिलौना विक्रेताओं और निर्माताओं को अपने प्लेटफाॅर्म के साथ जोड़ा है। छुट्टियों के सीज़न से पहले, स्नैपडील ैज्म्ड और अन्य शैक्षणिक खिलौनों की कैटेगरी को और मजबूत बना रहा है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके बुनियादी शैक्षणिक कौशल को भी सुनिश्चित कर सकें।
‘‘हमने पाया है कि हमारे प्लेटफाॅर्म पर खिलौंनों की मांग लगातार बढ़ रही है। क्योंकि बच्चे लम्बे समय से घर पर हैं और अभिभावक उन्हें व्यस्त रखने के साथ-साथ उनके मनोरंजन एवं शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहते हैं, ऐसे में इंटरैक्टिव एवं शैक्षणिक खिलौनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इनमें ैज्म्ड टाॅयज़ से लेकर क्प्ल् रोबोटिक्स और किड्स लैपटाॅप तथा स्मार्ट तकनीक से युक्त अन्य लर्निंग उपकरण शामिल हैं। इस साल अभिभावकों ने आउटडोर गेम्स भी ज़्यादा खरीदें हैं और वे अपने बच्चों के लिए स्क्रीन रहित मनोरंजन के विकल्पों की सर्च कर रहे हैं।’’ स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा।
स्कूल खुलने में अभी भी समय बाकी है और बच्चे घर पर ही हैं, इसी को ध्यान में रखते स्नैपडील ने अपने प्लेटफाॅर्म पर लर्निंग आधारित खिलौनों एवं गतिविधियों का विस्तार किया है, जो बच्चों के कौशल विकास के साथ-साथ उनके फाईन एवं ग्राॅस मोटर मुवमेन्ट, विज़ुअल, टेक्टाईल एवं आॅडिटरी भाषा कौशल के विकास में योगदान दे सकें, इनमें किफ़ायती दामों पर याददाश्त, सामाजिक, रचनात्मक एवं विचार कौशल बढ़ाने वाले खिलौने शामिल हैं।
स्नैपडील पर उपलब्ध ज़्यादातर खिलौने मुंबई, दिल्ली एवं बैंगलोर के विक्रेताओं द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि, हाल ही मंे कंपनी ने छोटे शहरों जैसे मेरठ (कैरम बोर्ड जैसे गेम्स के लिए), सहारनपुर (लकड़ी के खिलौने और पिगी बैंक), मनेसर (विज्ञान किट), लुधियाना (ट्राईसाइकल और बाईसाइकल), रामनगर (चन्नापटना टाॅयज़) और बहादुरगढ़ (साॅफ्ट टाॅयज़) के विक्रेताओं को भी अपने साथ जोड़ा है।
1-8 वर्ष की उम्र के लिए स्नैपडील पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले खिलौनों में शामिल हैंः
1 साल से कम उम्र के बच्चों के लिएः स्नैपडील के खरीददार आॅडिटरी, ग्राॅस मोटर, टेक्टाईल, विज़ुअल खिलौने खरीदते हैं, ताकि बच्चे इनकी मदद से शेकिंग, बैंगिंग आदि सीख सकें। इस सेक्शन में टम्बलर टाॅय, किक एण्ड क्राॅल जिम, 12 ज्योमेट्रिक ब्लाॅक्स और मल्टीकलर टाॅय रिंग्स शामिल हैं।
1-2 साल के बच्चों के लिएः स्नैपडील के खरीददार आॅडिटरी, लैंग्वेज, मोटर और थिंकिंग स्किल्स वाले खिलौने खरीदते हैं। इस कैटेगरी में फन बीट्ज़ जैज़ म्युज़िकल ड्रम सेट विद माईक, मल्टीकलर प्लास्टिक काओ पियानो, लाफ एण्ड लर्न स्मार्ट स्टेजेज़ टेबलेट, एल्फाबेट पज़ल्स, लर्निंग साईट वर्ड, वुडन 3 इन 1 एजुकेशनल डबल-साईडेड बोर्ड विद मैगनेटिक मरीन पज़ल, मैगनेटिक लर्निंग एल्फाबेट और नंबर शामिल हैं।
2-4 साल के बच्चों के लिएः इस श्रेणी में स्नैपडील के उपभोक्ता क्रिएटिव, फाईन मोटर, लैंगवेज, सोशल स्किल्स वाले खिलौने खरीदते हैं। इन खिलौनों में आकर्षक क्प्ल् विकल्प, कलरिंग किट, सफारी राईडर राईड आॅन, मल्टीकलर स्विंग कार, फिश-कैचिंग गेम, किचन सैट से लेकर पिक-अप आईटम तक शामिल हैं जो बच्चों की ग्रिप बढ़ाने, उनमें रचनात्मकता को बढ़ावा देने, कारण और प्रभाव को समझने एवं सेंसरी प्रोसेसिंग के लिए महत्वपूर्ण हैं।
4-6 साल के बच्चों के लिएः स्नैपडील के खरीददार क्रिएटिव, लैंगवेज, सोशल एवं थिकिंग स्किल बढ़ाने वाले खिलौने खरीदते हैं। इनमें हेयर ब्रेडर्स, क्प्ल् प्रोडक्ट, ब्रेन बूस्टर और क्रिएटिव एक्टिविटी सेट शामिल हैं। इस श्रेणी में उपभोक्ता एजुकेशनल गेम्स और क्विज़ गेम्स खरीदते हैं ताकि बच्चे नंबर्स को समझ सकें।
6-8 साल के बच्चों के लिएः स्नैपडील के उपभोक्ता काॅग्निटिव, फाईन मोटर, लैंगवेज, सोशल एवं इमोशनल स्किल बढ़ाने वाले खिलौने खरीदते हैं। इस श्रेणी के अभिभावक प्रतिस्पर्धी गेम्स भी खरीदते हैं जैसे चैस, मोनोपोली, कार्ड गेम, सिक्वेन्स बोर्ड गेम, रिमोट कंट्रोल कार, स्क्रैबल आदि शामिल हैं।
8 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिएः स्नैपडील के उपभोक्ता क्रिएटिव एवं कन्सट्रक्शन कौशल, प्राॅबलम सोल्विंग एवं स्टैªटेजी, सोशल एवं इमोशनल स्किल बढ़ाने वाले गेम्स खरीदते हैं जैसे बिल्डिंग ब्लाॅक गेम्स, कन्सट्रक्शन सेट, पाॅटरी सेट, सुपरहीरो क्प्ल् बैट टेंक ब्लाॅक सेट, क्यूब पज़ल्स शामिल हैं।

About Manish Mathur