Editor-Manish Mathur
जयपुर 23 दिसंबर 2020 – ग्राम सुरफल्या, बलीचा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार 22 दिसंबर 2020 को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अनुसंधान प्रो एसके शर्मा व जेडडीआर प्रो रेखाव्यास ने वेबेक्स के माध्यम से की। एआईसीआरपी-एचएससी की परियोजना प्रभारी डॉ सुधा बाबेल ने बताया कि इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। किसान दिवस (किसानदिवास) 23 दिसंबर के अवसर पर किसानों और खेत की महिलाओं के लिए एक प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई थी। डॉ सुधा बाबेल ने व्यावहारिक रूप से उन्हें विभिन्न प्रकार के सुरक्षात्मक वस्त्रों के बारे में उन्मुख किया। इस सीरीज में पार्टिसिपेंट्री अप्रोच के जरिए डॉ हेमू राठौर ने जेंडर फ्रेंडली कृषि उपकरणों को कम करने वाले कठिन परिश्रम के बारे में बताया । स्कूल प्रिंसिपल श्री भेरूलाल कलाल व टीम ने भी सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक करने में सहयोग को काफी उत्साहपूर्वक संकलित किया।जागरूकता के लिए गांव की स्कूल, आंगनबाड़ी व चौपाल के लिए भी जागरूकता जनरेशन सामग्री दी गई। प्रतिभागियों को विभिन्न कठिन परिश्रम कम करने वाले उपकरणों से संबंधित साहित्य भी वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. अर्पिता ने लाभार्थियों के बीच विभिन्न गतिविधियां संचालित कीं और नारायण लाल ने भी अपना सहयोग दिया।
पत्रिका जगत Positive Journalism