Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 06 दिसंबर 2020 कार्तिक मास पूर्ण होने के बाद मंगल मंगसीर मास में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं की मांग पर आज झोटवाड़ा स्थित राधा गोविंद विश्वेश्वर महादेव मंदिर में छप्पन भोग की विशेष झांकी सजाई गई और आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया हर साल मंदिर में भगवान की विशेष झांकी सजाकर छप्पन भोग का भगवान को भोग लगाया जाता है
पत्रिका जगत Positive Journalism