एमपीयूऐटी मे कुलपति डॉ राठौड़ ने किया डिजिटल टेक्नोलोजी सेल का उद्घाटन

Editor-Manish Mathur
जयपुर 11 दिसंबर 2020 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के  कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रोध्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय मे नवस्थापित डिजिटल टेक्नोलोजी सेल का उद् घाटन किया। इस अवसर पर एम पी यू ए टी एसओसी सदस्य, निदेशक, अधिष्ठाता एवं विशेषाधिकारी डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया भी उपस्थित रहे।
 इस दौरान कुलपति डॉ राठौड़ ने इसे टेक्नोलॉजी की दिशा मे बड़ा कदम बताते  हुए कहा  कि इस उच्च तकनीक आधारित व्यवस्था से आईटी सेक्टर में नवीन शोध एवं रोबोटिक्स को बढ़ावा मिलेगा जो कि आने वाले समय की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस उच्चस्तरीय डिजिटल टेक्नोलोजी सेल के माध्यम से कृषि मे सूचना एवं संचार तकनिकी के प्रयोग, आर्टीफिशियल एव आॅगमेन्टेड रियलिटी, डिजिटल टेक्नोलोजी एवं स्मार्ट एग्रीकल्चर जैसे मृदा की जांच कृषि भूमि की त्री आयामि छवि, फसल प्रबन्धन, फसलों मे तकनीक आधारित स्वचालित सिचांई प्रणाली, उर्वरकों के प्रयोग इत्यादि तकनीकों पर दक्षता एवं क्षमतावर्धन के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किये जा सकेंगें।
कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील जोशी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय मे नवस्थापित डिजिटल टेक्नोलोजी सेल की स्थापना एवं सुविधाओ की विस्तृत जानकारी दी। सी टी ए ई डीन डॉ अजय शर्मा ने बताया कि इस प्रयोगशाला के माध्यम से विश्वविद्यालय की फैकल्टी, विद्यार्थियों, उद्यमियों एवं स्वरोजगार को अपनाने के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान हेतु सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चौधरी ने बताया कि हाल ही मे रेकटेल कंसल्टेंसी के प्रशिक्षक अक्षय गर्ग ने विश्वविध्यालय फैकल्टी के लिए इस प्रयोगशाला  मे अर्टिफिशियल रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी पर   तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक आयोजन किया है जिसके माध्यम से अध्यापन के लिए त्रि आयामी आभासी शिक्षण सामग्री तैयार की जा सकेगी जिसे उचित यंत्र के माध्यम से कभी भी और कही भी देखा जा सकता है।

About Manish Mathur