यूथ अगेंस्ट रेप, द्वारा आयोजित “जागरूकता अभियान”

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर- 10 जनवरी 2021 को, यूथ अगेंस्ट रेप, जयपुर टीम ने अल्बर्ट हॉल और जल महल में एक “जागरूकता अभियान” का आयोजन किया। कार्यक्रम का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक रहा। स्वयंसेवकों ने बलात्कार, झूठे बलात्कार के आरोपों के बारे में लोगों के साथ बातचीत की, एवं मुख्य रूप से, जयपुर (मुरलीपुरा) के हालिया मामले और उत्तर प्रदेश, बदायूं के बलात्कार और हत्या के मामले पर प्रकाश डाला।
अभियान के तहत संस्था के स्वयंसेवक अहम विषय एवं जानकारी के साथ पॉस्टर लेकर खड़े रहे जिसका मकसद लोगों को जागरूक करना और उन्हें समझाना था कि ऐसे गंभीर अपराधों के खिलाफ एकजुट होना और एक स्टैंड लेना कितना महत्वपूर्ण है। अभियान का नेतृत्व नेहा सिंह ने किया जिसमें संस्था के अन्य स्वयंसेवक भरत, ख्याति, वेंकटेश, दिव्यांश, मोहित, अन्वेषा, अदिति, राकेश आदि मौजूद रहे।
अभियान के समय कोविड-19 के सभी ज़रूरी दिशनिर्देशों का पालन हुआ।

About Manish Mathur