श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, शाखा अजमेर की ओर से आज बांदीकुई पंचायत समिति में दिव्यांगों के लिये कैम्प लगया गया

Editor-Sohan Lal

जयपुर 28 जनवरी 2021  – बादीकुई विधायक श्री जीआर खटाणा जी की पहल पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, शाखा अजमेर की ओर से आज बांदीकुई पंचायत समिति में दिव्यांगों के लिये कैम्प लगया गया कैम्प का उद्धघाटन विधायक जीआर खटाना जी ने दिप प्रज्जलित करके किया विधायक खटाना जी ने कहा कि अब बांदीकुई में कोई भी दिव्यांग जमीन पर रेंगकर नही चलेगा तथा सभी व्यक्तियो को दिव्यांगो की मदद के लिये आगे आना चाइये ऐसे में कभी भी किसी भी दिव्यांग को निराश नही होना चाइये ऐसे बहुत से दिव्यांग हैं जिन्होंने मिसाल पैस की पैरो से उड़ान नही हौसलो से उड़ान भरी जाती हैं कोई भी दिव्यांग भाई और बहिन अपने मन मे यह नही सौचे की मैं यह काम नही कर सकता हूँ इसमें मुझे सफलता कैसे मिलेगी आप मन लगाकर उस काम को करो सफलता आपके कदम चूमेगी।
विधायक खटाना जी ने कहा कि जिन्ह दिव्यांगों को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रही हैं उन्हें क्यो नही मिल रह हैं तथा इसके लिये सभी अधिकारी यह तय करले की कौन सा दिव्यांग हैं जिसे अभी तक बहुत सी सरकारी योजना हैं जिनका लाभ नही मिल रहा हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाये।
दौसा की निवर्तमान जिला प्रमुख गीता खटाना जी ने कहा कि आने वाले समय मे कोई भी दिव्यांग बिना सुविधा के नही रहे सभी दिव्यांगों को सुविधा मिले। समिति के सयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि
आज जिन्ह दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया हैं उन्हें अब 18 व 19 फरवरी 2021 को राजेश पायलट स्टेडियम दौसा में दिव्यांगों को ट्राइसिकल, व्हील चेयर, जयपुर फुट ( कृत्रिम पैर), कृत्रिम हाथ, कैलिपर्स, शू बैल्ट, बैसाखी, कान की मशीन , बुजुर्ग छड़ी, ब्लाइंड स्टीक निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाएंगे।
दिव्यांग चिन्हिकरण शिविर में आज 1025 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा बैरवा वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा नगर अध्यक्ष अशोक काठ संगठन जिला महासचिव पूरनमल शर्मा पण्डित अम्बिकेश्वर शर्मा नरेन्द्र बैंसला रूपसिंह पीलवाल चंदमोहन अकोदिया रतन पटेल महेन्द्र सिद्दू विश्राम प्रजापत देशराज फौजी विकास अधिकारी मोहन सिंह फौजदार समाज कल्याण विभाग अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा डॉक्टर ओपी बैरवा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Manish Mathur