Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 02 जनवरी 2021 – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक महोदया श्रीमती मंजूषा जैन ने नव वर्ष के उपलक्ष में मंडल कार्यालय के कर्मचारियों से उनके शाखाओं में जाकर मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा सभी कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रोत्साहित किया।मंडल रेल प्रबंधक महोदया के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री मनोज कुमार गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस) श्री आदित्य मंगल तथा सभी विभागों के शाखा अधिकारी भी सम्मिलित हुए।कर्मचारियों को मिठाई का वितरण भी किया गया। मंडल रेल प्रबंधक महोदया ने शुभकामनाओं के साथ उन शाखाओं के कर्मचारियों को विशेष बधाई और धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयास से महाप्रबंधक /उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए दी जाने वाली कार्यकुशलता शील्ड जयपुर मंडल को प्राप्त हुई ।
पत्रिका जगत Positive Journalism