श्री श्याम जनसेवा परिवार के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम रक्तदान शिविर का शुभारंभ

Editor – Sohan Lal

जयपुर 23 जनवरी 2021  – श्री श्याम जनसेवा परिवार के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक जीआर खटाणा जी ने फ़ीता काटकर व दिप प्रज्वलित कर किया

विधायक जीआर खटाणा ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने आने वाली पिढीयो के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया,उनके अदम्य साहस को पुरा देश नमन करता है और उनके जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है मैं सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देना चाहता हूँ की आपने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया हैं आपका रक्त किसी ज़रूरतमंद की प्राणों की रक्षा के काम आयेगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगरपालिका अध्यक्षता कर रही इन्दिरा बैरवा ने कहा की रक्तदान मानवसेवा की श्रेणी में आता है और इससे बड़ी कोई सेवा नहीं होती है

विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी व रक्तदाता प्रेरणा के स्त्रोत है जो जनसेवा का समाज को संदेश देते है
आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 210 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें कुल 119 यूनिट रक्तदान हुआ विधायक महोदय ने सभी रक्तदाताओं को प्रस्सती पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

इस अवसर पार्षद राजेन्द्र चौधरी ओपी बैरवा ब्लांक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक गुर्जर पार्षद विष्णु सैनी रुपसिंह पालीवाल पारूल विजय श्वेता गोयल देवेंद्र गुर्जर, हिमांशु गोयल धीरज चोधरी योगेश अग्रवाल धीरज शर्मा दीपांशु बंसल विष्णु शर्मा सुनील मीणा गौरव विजय राजू गुर्जर सत्यम शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहै

About Manish Mathur