सुभाषचन्द्र बोस जीवनकौशल का महत्वपूर्ण अध्याय

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 23 जनवरी 2021 – कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक सामुदायिक एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास तथा पारिवारिक अध्य्यन विभाग द्वारा  नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयन्ति के अवसर  पर ष्  सुभाषचन्द्र बोस रू जीवनकौशल का महत्वपूर्ण  अध्या ष्विषयक विवेचनात्मक कार्यक्रम का  आयोजन किया गया   अधिष्ठाता एडॉएमीनू श्रीवास्तव ने इस तरह के आयोजन को छात्राओं के सर्वागींण विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।  आयोजिका डॉ  गायत्री तिवारी ;विभागाध्यक्ष द्धने बताया की इस अवसर पर विभाग की स्नातकोतर  छात्राओं  विशाखा, कोमल, विनया ,राजी, श्वेता, प्रज्ञा, पूजा ,प्रतिमा सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अनुशासन, कठिन श्रम, समानुभाव, समर्पण, त्याग, देशभक्ति ,विचार विनिमय, सादगी ,सहजता इत्यादि विशेषताओं से स्वप्रेरित होना बताया। संयोजन विभाग की डॉ स्नेहा जैन एवम श्रीमती रेखा राठौड़ द्वारा किया गया

About Manish Mathur