Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 21 जनवरी 2021 – मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर (एमयूजे) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग एंड आईटी की ओर से 22-23 जनवरी को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘स्मार्ट सिस्टम: इनोवेशन इन कम्प्यूटिंग’ (एसएसआईसी -2021) के तीसरे संस्करण की मेजबानी की जा रही है। एसएसआईसी -2021 का आयोजन संयुक्त रूप से आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए, डायकिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी, अक्सराय यूनिवर्सिटी टर्की और पोलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज, पोलैंड द्वारा किया जाता है। इस सम्मेलन में श्री रंजन दत्त, प्रबंध निदेशक, एसेंचर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षाविदों के साथ-साथ दुनिया भर के औद्योगिक पेशेवरों के लिए स्मार्ट सिस्टम्स, इनोवेशन और कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में अपने शोध कार्य और विकास गतिविधियों को साझा करने और प्रचार करने के लिए एसएसआईसी सीरीज कॉन्फ्रेंस एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है। यह सम्मेलन इनोवेटर्स और शोधकर्ताओं को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान करेगा और भविष्य की जरूरतों के अनुसार (विशेष रूप से स्मार्ट सिटीज, एग्रीकल्चर, हैल्थकेयर, पावर जेनरेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में) बेहतर समाधान प्रदान कर सकता है। इस साल सम्मेलन में फ्रांस, बांग्लादेश, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, जापान, मलेशिया, नाइजीरिया, सिंगापुर, तंजानिया, यूनाइटेड स्टेट्स, वियतनाम, यमन आदि से 243 पेपर प्राप्त हुए थे, जिनमें से 97 पेपर (40% से कम) स्वीकार किए गए हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism