जयपुर रेल मंडल ने मनाया 65वां रेल सप्ताह समारोह

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 29 जनवरी 2021 – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा 65वां रेल सप्ताह समारोह दिनांक 29/01/2021 शुक्रवार को गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन ने श्रेष्ठ करने वाले 109 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार सम्मानित किया। 10 सामूहिक पुरस्कार भी दिए गए। मनोज कुमार गर्ग -एडीआरएम (इंफ्रा ) एवं आदित्य मंगल- एडीआरएम( ऑपरेशंस ) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
विभिन्न विभागों की श्रेष्ठ कार्य करने वाली इकाइयों तथा स्टेशनों को भी पुरस्कृत किया गया।इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत अधिकारियों व कर्मचारियों जिन्हें दिनांक 22.01.2021  को क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा पुरस्कृत किया गया था उनका भी सम्मान किया गया।समारोह में रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन ने जयपुर मंडल की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुनील चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक स्तर पर जयपुर मंडल को प्रदत लेखा- संपूर्ण कार्यकुशलता शील्ड, बिजली- सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशलता शील्ड, यांत्रिक- c&w शील्ड , यांत्रिक- पर्यावरण प्रबंधन शील्ड, राजभाषा शील्ड, सुरक्षा- यात्री विषयक अपराध नियंत्रण शील्ड भंडार संपूर्ण कार्य कुशलता शील्ड को मंच पर प्रदर्शित किया गया। समारोह के अंत में जयपुर मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इससे पूर्व मंडल कार्यालय में पेंशनर्स तथा आगंतुक कक्ष का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन की उपस्थिति में वरिष्ठ सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी जी के दास ने किया। इसका किससे आगंतुक वीडियो कॉल के माध्यम से संबंधित अधिकारी से सीधे अपनी आवश्यकता पर चर्चा कर सकता है। पेंशनर अपनी समस्या का तुरंत निराकरण पा सकते हैं। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों वे कर्मचारियों के अतिरिक्त कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

About Manish Mathur