श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई

Editor-Manish Mathur
जयपुर 29 जनवरी 2021 – श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को यहां मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई सुनाई की। जिसमें 72 लोगों ने अपनी परिवेदनाएं श्रम राज्य मंत्री को दी।
श्रम राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से कर निस्तारण की जानकारी परिवादी को देवें। लाल डिग्गी निवासी सुनीता चौधरी ने अवगत कराया कि उसके पति की मृत्यु हाल ही में एक दुर्घटना में हो गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस पर श्रम राज्य मंत्री ने उपश्रम आयुक्त को  निर्देश दिये कि श्रम विभाग की योजनाओं के साथ विधवा पेंशन योजना से जोड़कर सहायता प्रदान करावें। सूर्य नगर निवासी जानकी देवी की ठेली को अनावश्यक रूप से हटाने की परिवेदना पर उन्होंने आवश्यक सहायता करने का विश्वास दिलाया। श्रम राज्य मंत्री से संयुक्त व्यापार महासंघ अलवर के पदाधिकारियों ने शहर की पार्किंग समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त कराया जाएगा। उन्होंने शांति कुंज वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के द्वारा रखी गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Manish Mathur