“मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी” अभियान का आगाज

Editor-Manish Mathur

जयपुर 31 जनवरी 2021  – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा l

दिनांक 1 फरवरी दोपहर 1:30 बजे पुलिस आयुक्त श्री आनंद श्रीवास्तव कार्यक्रम की शुरुआत महिला पुलिस कर्मियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर गवर्नमेंट हॉस्टल जयपुर पुलिस आयुक्तालय से करेंगे

जिनमें सभी जिलों के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व sho अपने क्षेत्र में इस अभियान मैं प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां करेंगे l
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जेंडर सेन्सीटाइजेशन एवं महिला अपराधों में कमी लाना, महिलाओं को कानून व उनके अधिकारों की जानकारी देना है

उक्त कार्यक्रम राजस्थान पुलिस के आवाज अभियान के तहत चलाया जाएगा
कार्यक्रम के तहत पोस्टर हार्डिंग लगाए जाएंगे पमप्लेट वितरण किए जाएंगे स्टीकर चस्पा किए जाएंगे स्कूल व कॉलेज में जाकर मीटिंग आयोजित की जाएगी मोहल्ला स्तर पर मीटिंग आयोजित की जाएंगी फ्लैग मार्च व पैदल मार्च निकाले जाएंगे चौराहों पर विशेष प्रदर्शन किए जाएंगे स्कूलों में शपथ का आयोजन होगा गुड टच बैड टच की जानकारी दी जाएगी नुक्कड़ नाटक रंगोली कठपुतली आदि के माध्यम से संदेश दिए जाएंगे शिकायत पेटीका लगाई जाएंगी निर्भया मित्र एवं निर्भया सहयोगी भी बनाए जाएंगे विभिन्न गतिविधियों के द्वारा महिलाओं को एवं युवाओं को कानून एवं अधिकारों के बारे में सजग किया जाएगा

About Manish Mathur