Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 29 जनवरी 2021 – अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने बताया कि 31 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय गुर्जर महासम्मेलन होगा जिसमें भारत देश की गुर्जर समाज की गणमान्य हस्तियों को उनकी सहरानीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे । रविवार को जलमहल गार्डन रिसोर्ट, सब्जी मंडी के पास, विश्कर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, रोड नंबर 14 बदरना, जयपुर होने वाले अखिल भारतीय गुर्जर महा सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गयी है और सम्मेलन को लेकर गुर्जर समाज के युवाओं में खासा जोश है इस सम्मेलन में कई राज्यों से गुर्जर समाज के हर आयु और वर्ग के गुर्जर समाज के लोग पहुच रहे है।
इस अवसर पर रवि शंकर धाभाई ने पूरे गुर्जर समाज को एकजुट व संगठित होकर समाज के विकास एवं एकता के लिए अपील की है। समाज की शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम, आर्थिक व सियासी नीति को जनसंख्या के हिसाब से जो हिस्सेदारी नही मिल पा रही है उस पर भी चिंतन -मनन किया जाएगा। इस प्रकार के आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाएंगे जिससे युवाओ को प्रेरणा मिल सके एवम समाज की उभरती प्रतिभाओं को उत्साहित करना, उनका मनोबल बढ़ाना, बालिका शिक्षा को महत्व देना आदि विषयों को ध्यान में रखते हुये अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ संगठन ने इस कार्यक्रम का आयोजन रखा है ।
पत्रिका जगत Positive Journalism