Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 20 जनवरी 2021 – इंदौर में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के आज खेले गए अंतिम लीग मैच में राजस्थान ने सौराष्ट्र को 15 रनो से हराकर प्रतियोगिता के नॉक आउट दौर में प्रवेश किया।
राजस्थान की जीत में कप्तान अशोक मेनारिया , उपकप्तान महिपाल लोमरोर , अनिकेत चौधरी , रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया।
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान टीम के सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के नॉक आउट दौर में पहुंचने पर राजस्थान टीम , सपोर्ट स्टाफ , चयनकर्ताओं को बधाई दी व नॉक आउट दौर के लिए शुभकामनायें दी।
राजस्थान पारी = 165 /5 ( 20 ओवर )
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजस्थान टीम ने कप्तान अशोक मेनारिया के अर्धशतक व उपकप्तान महिपाल लोमरोर द्वारा अंतिम ओवरों में खेली गयी आतिशी पारी की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रनो का स्कोर बनाया।
टीम के लिए अशोक मेनारिया 67 रन 52 गेंद ( 2 छक्के , 4 चौक्के ) , अंकित लाम्बा 40 रन 38 गेंद , महिपाल लोमरोर नाबाद 24 रन 8 गेंद ( 2 छक्के , 2 चौक्के ) का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र टीम राजस्थान के अनिकेत चौधरी , रवि बिश्नोई व राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। टीम के लिए प्रेरक मांकड़ नाबाद 61 रनो का योगदान दिया।
राजस्थान के गेंदबाज अनिकेत चौधरी 29 / 2, रवि बिश्नोई 20 / 1 , राहुल चाहर 30 / 1 विकेट प्राप्त किये। रवि बिश्नोई ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए एक रन आउट भी किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism