Editor-Manish Mathur
जयपुर 11 जनवरी 2021 , बीसीसीआई द्वारा इंदौर में आयोजित की जा रही सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में आज राजस्थान – विधर्भ के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की।
राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष आमीन पठान स्थित समस्त कार्यकारिणी ने प्रतियोगिता में जीत के साथ आगाज करने के लिए राजस्थान टीम को बधाई दी।
आज इंदौर के एमरल्ड हाईट इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर राजस्थान- विधर्भ के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
विधर्भ पारी = 104 आल ( 19 . 3 ओवर )
पहले खेलते हुए विधर्भ टीम राजस्थान टीम के गेंदबाजों के सामने मात्र 104 रनो के स्कोर पर आल आउट हो गयी। टीम के लिए एस के वाथ ने 31 रनो का सर्वाधिक स्कोर बनाया।
राजस्थान के गेंदबाज दीपक चाहर 10 /3 , राहुल चाहर 27 /3 , अनिकेत चौधरी 18 /2 व रवि बिश्नोई 17 /1 विकेट प्राप्त किये।
राजस्थान पारी = 106 / 7 विकेट ( 14 . 3 ओवर )
लक्ष्य को राजस्थान टीम ने अर्जित गुप्ता के नाबाद 41 रनो की सहायता से 14 . 3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाते हुए मैच में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
राजस्थान के लिए अर्जित गुप्ता नाबाद 41 , अंकित लाम्बा 16 , राजेश बिश्नोई 15 , रवि बिश्नोई 15 व दीपक चाहर 10 रनो का योगदान देते हुए टीम को जीत दिलाई।
विधर्भ के गेंदबाज डी जी नलकंडे 20 / 4 व ए ए वाकरे 33 / 3 विकेट प्राप्त किये।
पत्रिका जगत Positive Journalism