आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी का एजिस और फेडरल बैंक को विक्रय

Editor-Manish Mathur

जयपुर 01 जनवरी 2021 6 अगस्त, 2020 को आईडीबीआई बैंक ने बीमा कारोबार संबंधी अपने संयुक्त उपक्रम आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आईएफएलआई) में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने अन्य संयुक्त उपक्रम भागीदारों एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी और द फेडरल बैंक लिमिटेड को बेचने के लिए एक समझौते के निष्पादन की घोषणा की थी। कुल हिस्सेदारी में से 23 प्रतिशत हिस्सेदारी एजिस को बेची जानी थी, जबकि फेडरल बैंक 4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

वर्तमान में आईडीबीआई बैंक ने अपेक्षित नियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एजिस को अपनी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है। इसके बाद आईएफएलआई में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी 25 फीसदी हो जाती है, जबकि पूर्व में यह 48 प्रतिशत थी। इस लेन-देन के बाद संयुक्त उद्यम की रीब्रांडिंग एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर की गई है

About Manish Mathur