देश में डिजाइनर्स की अगली पीढ़ी हो रही है तैयार-लेक्‍सस डिजाइन अवॉर्ड इंडिया 2021

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 29 जनवरी 2021 – लेक्‍सस इंडिया ने देश के प्रतिष्ठित लेक्‍सस डिजाइन अवॉर्ड इंडिया (एलडीएआई) के चौथे संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा की है। इन विजेताओं का चयन हजारों बेहतरीन प्रविष्ठितयों में से किया गया है। ये प्रविष्ठियां (एंट्रीज) लेक्‍सस के तीन प्रमुख डिजाइन सिद्धान्‍तों एंटीसिपेट, इनोवेट और कैप्टिवेट में से किया गया है जिनका मकसद आने वाले कल के लिए बेहतर टैलेंट तैयार करना है।

इस वर्ष अलग तरह की परिस्थितियों को देखते हुए लेक्‍सस ने एसोसिएशन ऑफ डिजाइनर्स ऑफ इंडिया (एडीआई)  की मदद से अवॉड्स का पहला वर्चुअल एडिशन तैयार किया है। देश में डिजाइन क्षेत्र में रचनात्‍मक प्रतिभाओं की अगली पीढ़ी का पोषण करना है।

इस अवसर पर लेक्‍सस इंडिया के प्रेसिडेंट पी.बी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘एलडीएआई का इस वर्ष का संस्‍करण हमारे लिए एक नई चुनौती लेकर आया है, इसके तहत डिजाइन की ताकत को सेलिब्रेट करने के‍ लिए डिजाइनर्स को वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म पर साथ लेकर आए हैं। एलडीएआई में हमारा दृढ़ विश्‍वास है कि डिजाइन के माध्‍यम से हम देश में समस्‍याओं का समाधान खोज सकते हैं। इस वर्ष हमें 1000 से भी ज्‍यादा प्रविष्‍टयां प्राप्‍त हुई हैं जो भारतीय समाज के लिए बेहतरीन समाधान प्रस्‍तुत करती हैं।’

इस वर्ष की जूरी के सदस्‍य और लेक्‍सस एशिया पेसिफिक डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट डेविड नोर्डस्‍ट्रोम ने कहा, ‘लेक्‍सस डिजाइन अवॉर्ड इंडिया डिजाइन क्रिएशन के लिए लेक्‍सस के उस साझा जुनून का पर्याय है जो समाज को सकारात्‍मक योगदान प्रदान करता है। लेक्‍सस का विश्‍वास है कि डिजाइन बदलाव का उत्‍प्रेरक है, एक ताकत है जो साधारण को असाधारण में बदल सकती है और एक बेहतर कल के लिए अद्भुत अनुभव बनाता है।’

इस वर्ष कॉन्‍सेप्‍चुअल कैटेगिरी फाइनलिस्‍ट्स के लिए एलडीएआई पेंटरशिप प्रोग्राम भी वर्चुअली आयोजित किया गया जिसमें क्रिएटिव क्षेत्र के प्रसिद्ध लोगों और डिजाइन इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों ने फाइनलिस्‍ट्स को उनके प्रोजेक्‍ट बेहतर करने में मदद की। विख्‍यात लोगों की जूरी के पैनल ने विचार-विमर्श के कई दौर के बाद विजेताओं का चुनाव किया।

एलडीएआई 2021 जूरी के चेयरैमन प्रो.धीमंत पांचाल ने कहा, ‘एक सोसायटी के रूप में भारत लगातार उभर रहा है और हमारे भविष्‍य को आकार देने में डिजाइन महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। एलडीएआई ने भारतीय डिजाइन प्रैक्टिसनर्स और अलग-अलग पृष्‍ठभूमि के युवा डिजाइन स्‍टूडेंट्स के लिए अद्भुत मंच मुहैया करवाया है। इस वर्ष मिली प्रविष्टियों की गुणवत्‍ता हमारे आसपास मौजूद विभिन्‍न चुनौतियों और अवसरों के लिए प्रतिक्रिया में संवेदनशीलता और परिपक्‍वता को दर्शाता है। मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि इस वर्ष न केवल डिजाइन इंडस्‍ट्री पर केंद्रित समाधान देखने को मिले बल्कि समाज के लिए प्रासंगिक समाधान भी देखने को मिले।’

इस वर्ष के संस्‍करण में तीन नए पुरस्‍कार भी शामिल किए गए, पीपल्‍स चॉइस, लेक्सिस गेस्‍ट्स चॉइस और मीडिया चॉइस अवॉर्ड्स जिनमें क्रमश: पब्लिक, लेक्सिस गेस्‍ट्स और मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने वोट किया। एलडीएआई 2021 के विजेताओं को प्रदान की गई ट्रॉफी जानेमारे डिजाइनर माइकल फोले ने डिजाइन की है। ट्रॉफी के डिजाइन फीचर्स में एल मोटिफ लेनेक्‍स की याद ताजा करता है। ट्रॉफी के फीचर्स में हर परत पर सिल्‍वर से फिनिशिंग की गई है और एल्‍युमीनियम स्‍लैब दिया गया है। एलडीएआई 2021 में दुनियाभर के बेहतरीन डिजाइनर्स भारत के साथ जुड़े हैं।

प्रमुख वक्‍ता: सिमोन हम्‍फ्रीस, हेड, टोयोटा एंड लेक्‍सस ग्‍लोबल डिजाइन, विनय वेंकटरमन, सीईओ एंड फाउंडर लीपक्राफ्ट डेनमार्क और ग्‍लोबल एलडीए 2020 ग्रांड प्रिक्‍सविनर

निर्णायक पैनल: धीमंत पांचाल, उन्‍मेश कुलकर्णी,  रश्मि कोरजन, शिबानी दासगुप्‍ता, अनुज शर्मा और डेविड नॉड्स्‍ट्रॉम

मेंटर्स का पैनल: माइकल फोले, नंदिता अब्राहम, आयुष कासलीवाल, निश्‍मा पंडित, करिश्‍मा साहनी खान, अमित कृष्‍ण गुलाटी

About Manish Mathur