Editor-Ravi Mudgal
जयपुर, 9 जनवरी 2021 – स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने आमजन की सुविधा के लिए शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के मोबाइल एप लांच किया। यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं आईफोन एप स्टोर पर उपलब्ध होगा, जिस पर जेडीए की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एप को सरल सात खण्डों में विभाजित किया गया है। यह खण्ड मुख्यतः हॉट लिंक, सर्विसेज, लैण्ड बैंक, टाउन प्लानिंग, प्रोजेक्ट्स, नोटिस बोर्ड एवं अबाउट जेडीए से संबंधित है।
जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए जेडीए मोबाइल एप पर जेडीए योजनाओं का विवरण, आवंटियों की सूचना, अनुमोदित मानचित्रों का विवरण, पट्टेधारियों का ब्यौरा, सहकारी समिति की अनुमोदित एवं गैर अनुमोदित योजनायों की सूची, प्रस्तुत योजनाओं के मानचित्र तथा सदस्याें के नाम हस्तान्तरण से संबंधित सूचना उपलब्ध है।
जेडीए मोबाइल एप पर जविप्रा के अनुमोदित सैक्टर प्लान, ड्राफ्ट सैक्टर प्लान एवं सैक्टर प्लान का मानचित्र उपलब्ध है। साथ ही जविप्रा के जोनल डवलपमेन्ट प्लान, मास्टर डवलपमेन्ट प्लान-2025, 2011 एवं 1971-1998 से संबंधित सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है।
जविप्रा सीमा क्षेत्र के पार्कों की सूची एवं इन पार्कों के रखरखाव से संबंधित अधिकारियों का विवरण मय मोबाइल नम्बर की सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है। इस मोबाइल एप के जरिये आप जविप्रा के ऑक्शन, पोस्ट ऑक्शन, लॉटरी रिजल्ट, नवीन समाचार, नियमन कैंप की सूचना, सामान्य सूचना एवं ऑब्जेक्शन एण्ड सजेशन की सूचना भी देख सकते है।
जेडीए मोबाइल एप पर अनुमोदित भवन मानचित्रों की सूची एवं मानचित्र की सूचना उपलब्ध है। जविप्रा द्वारा वर्ष 1982 से आदिनांक तक संस्थाओं को आवंटित की गई भूमि की सूचना एवं रिजर्व प्राईज से संबंधित आदेशों को भी देखा जा सकता है। जविप्रा द्वारा जयपुर में स्मार्ट सिटी से संबंधित वीडियो सर्विलेन्स, ईन्टरएक्टिव कियोस्क, पार्किंग सॉल्यूशन एवं रेन वाटर हारवेस्िंटग की जानकारी भी इस एप के द्वारा मिल जाएगी।
इस मोबाइल एप में जविप्रा के अध्यक्ष, आयुक्त एवं सचिव के कार्यकाल की सूचना, जविप्रा की विभिन्न वैधानिक समितियों के कार्यवाही विवरण, जविप्रा के एक्ट एण्ड बॉयलॉज एवं टेलीफोन डायरेक्टरी की सूचना भी उपलब्ध करवायी जा रही है। जेडीए मोबाइल एप को विकसित करते हुए शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन संबंधी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पत्रिका जगत Positive Journalism