Editor-Sohan Lal
जयपुर 07 जनवरी 2021 – बांदीकुई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह प्रभाकर के जन्मदिवस पर बांदीकुई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्वप्रथम गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की उसके पश्चात गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया एवं छोटे बच्चों को पुस्तिका की किट वितरण की एवं कोरोनावायरस के उपाय के लिए मासिक वितरण किए वह स्वर्गीय राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई में पहुंचकर पौधारोपण किया गया इस दौरान मनमोहन पार्षद राजकुमार शर्मा राजेश प्रजापति कमलेश सैनी महेश कसाना अंकुश मासीवाल संतोष मुद्गल जितेंद्र मुद्गल मनोज कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
पत्रिका जगत Positive Journalism