Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 19 फरवरी 2021 -फौजी के जीवन में घटने वाली परिस्थियां और उनके परिणाम स्वरुप एक फौजी के परिवार की रोजमर्रा कठनाईयों पर रौशनी डालती फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ की स्टारकास्ट शनिवार, 20 फरवरी को जयपुर में होंगी। फिल्म से जुड़े सितारे अभिनेता शरमन जोशी, फिल्म हीरोपंती फेम विक्रम सिंह और फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ फेम बिदिता बैग फिल्म प्रमोशन के तहत जयपुर सिटी टूर करेंगे। इस दौरान ये सभी सितारें रावत पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे। वहीं शाम को सी-स्कीम स्थित ब्लैकआउट क्लब में पार्टी का लुत्फ़ उठाएंगे। लेखक आर्यन सक्सेना द्वारा लिखित फिल्म में अदाकारा मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब और एक्टर शिशिर शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।
 पत्रिका जगत Positive Journalism
पत्रिका जगत Positive Journalism
				