बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे रीट लेवल-1 में फॉर्म आवेदन

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 05 फरवरी 2021  – राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021(रीट) से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए एक अहम आदेश दिया। हाईकोर्ट ने रीट लेवल-1 में बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन उनकी परीक्षा इस याचिका के फैसले के अधीन रहेगी।

अब मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार रीट भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि गुरुवार रात 12 बजे तक थी। ऐसे में सुनवाई के दौरान कोर्ट में एजी एमएस सिंघवी ने कहा कि बोर्ड ने आवेदन की तिथि 19 फरवरी कर दी है। ऐसे मे कोई भी अभ्यर्थी जिसने फॉर्म नहीं भरा है, वो आवदेन कर सकता है। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ताओ को 19 फरवरी तक फर्स्ट लेवल में आवेदन करने की छूट देने के निर्देश दिए। को शामिल नहीं करना संविधान के प्रावधानों के अनुसार गलत है।

About Manish Mathur