मुख्यमंत्री 5 एवं 6 फरवरी को करेंगे विभिन्न वर्गों से बजट पूर्व संवाद

Editor-Manish Mathur
जयपुर 4 फरवरी 2021 – राज्य बजट 2021-22 को अधिक समावेशी एवं आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 5 फरवरी शुक्रवार एवं 6 फरवरी शनिवार को विभिन्न वर्गों से बजट पूर्व संवाद करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री राज्य बजट के संबंध में सुझाव लेंगे।
श्री गहलोत शुक्रवार दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ तथा शाम 4 बजे युवा, महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बजट पूर्व परामर्श करेंगे। 
इसी क्रम में मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर 12 बजे गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसायटी तथा उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ तथा शाम 4 बजे किसानों, पशुपालकों एवं डेयरी संगठनों के पदाधिकारियों एवं जनजाति क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट को लेकर संवाद करेंगे। इन बैठकों में संबंधित विभागों के मंत्रीगण तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

About Manish Mathur