Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 06 फरवरी 2021 – किसानों के सम्मान व अधिकार हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के तीनों काले कानूनों का विरोद्ध में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में आज मंगल बेला मैरिज गार्डन टोडी चक्का जाम किया गया । इस दौरान किसानों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे व चक्का जाम को सफल बनाया। इस दौरान सीताराम अग्रवाल ने कहा कि अगर भाजपा केंद्र सरकार ये तीनो काले कानून वापस नही लेती है तो आने वाले दिनों में किसान जैसे बैलों को नकेल डाल कर नियंत्रित कर सकता है वैसे ही सरकार को भी नियन्त्रण कर सकता है क्योंकि सरकार भारत के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की सरकार है यह तीनों बिल दो चार पूंजीपतियों के फायदे के लिए बनाएं गए है। जब तक तीनों कृषि कानून बिल केंद्र सरकार द्वारा वापस नही लिए जाएंगे तब तक किसान व कांग्रेस पार्टी सड़कों पर इसका पूरे जोर से विरोध करेगी।
इन तीनो काले कानून के विरोध में हजारों की संख्या में विद्याधर विधानसभा क्षेत्र के किसान व कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी व पार्षद मौजूद रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism