नारी सशक्तिकरण विषय एवं कानून के ऊपर निबंध प्रतियोगिताएं एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित-सुनीता मीना

Editor-Manish Mathur

जयपुर 10 फरवरी 2021  – सशक्त नारी सुरक्षित नारी अभियान के तहत आज विभिन्न स्कूल और कॉलेज में संस्थानों में कार्यक्रम हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि नारी सशक्तिकरण विषय एवं कानून के ऊपर निबंध प्रतियोगिताएं एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने ,बड़ों ने सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया पुलिस के अधिकारियों के द्वारा एवं निर्भया स्क्वायड के द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया

मजदूर एवं कारीगरों के साथ भी संगोष्ठी की गई उन्हें उनके कानून व अधिकारों के बारे में एवं कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित कानून की भी जानकारी दी गई इसी कड़ी मे विद्याधर नगर में कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला से 1090 लिखा गया बच्चों को हेल्पलाइन एवं गुड टच बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया गया किसी भी लड़की या महिला से जबरदस्ती करना अपराध है अगर महिला ने ना कहा है तो ना का मतलब नाही होता है किसी भी स्त्री से असभ्य एवं अभद्र व्यवहार ना करें उनके बिना सहमति के फोटो भी ना खींचे अश्लील फोटो दिखाना एवं वायरल करना अपराध है इस प्रकार से जनता को जागरूक किया गया

About Manish Mathur