अभिभावकों हेतु “बालकों में लेखन पूर्व कौशल (Pre writing skills)विषयक कार्यशाला  का आयोजन किया

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 17 फरवरी 2021  –  महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय ,उदयपुर के  संघटक समुदाय एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवम पारिवारिक अधययन विभाग   में  संचालित नर्सरी स्कूल के  अभिभावकों हेतु “बालकों में लेखन पूर्व कौशल (Pre writing skills)विषयक कार्यशाला  का आयोजन किया गया।

ऑनलाइन हुए इस आयोजन के प्रारम्भ में डॉ.मीनू श्रीवास्तव ,अधिष्ठाता ने ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताते हुए अभिभावकों से अधिकाधिक उपस्थिति का आह्वान किया.कौशलों को भावी लेखन,पता,समझ के लिए अनिवार्य बताया . विभागाध्यक्ष डॉ.गायत्री तिवारी ने लेखन पूर्व कौशल की आवश्यकता ,महत्व  की जानकारी देते  हुए इसे आगामी औपचारिक  शिक्षा के लिए सेतु के समान बताया.आपने दृश्य-गामक ,द्विपक्षीय  इत्यादि कौशल विकसित करने के सहज घऱेलू उपाय बताये साथ ही बालकों के ध्यान ,फोकस को बढ़ने में अभिभावकों व् पालनकर्ताओं की जिम्मेदारी पर भी चर्चा की.इस  अवसर पर  नर्सरी टीचर्स श्रीमती अरुणा व्यास,श्रीमती अंजना कुमावत,श्रीमती ममता पंड्या की सक्र्रय भागीदारी रही।समापन सत्र में अभिभावकों की जिज्ञासाओं  का समाधान  डॉ.स्नेहा जैन तथा विद्यावाचस्पति की स्कॉलर विशाखा द्वारा किया गया।

About Manish Mathur