भामाशाह सेठ जुगल किशोर अग्रवाल ने अपनी बेश कीमती जमीन आयुर्वेद हॉस्पिटल के लिये समर्पित की

Editor -Dinesh Bhardwaj 

जयपुर 27 मार्च 2021  – आज दिनांक 27/03/2021 शनिवार को भामाशाह सेठ श्री जुगल किशोर अग्रवाल (सोनचिडा)नें अपने पूज्य माता-पिता स्व. श्रीमती फूली देवी अग्रवाल  एवम्  स्व. सेठ श्री हरीकिशन जी अग्रवाल की स्मृति में अपने तीनों भाईयों श्री दामोदर प्रसाद, श्री सत्यनारायण,श्री महेश कुमार एवम् परिवार के सभी  सदस्यों  की सहमति से गांव महारखुर्द की अपने नोहरे (बाडे) की बेशकीमती जमीन का समर्पण गांव के विकास में आयुर्वेदिक औषधालय के निर्माण हेतु गांव के सरपंच श्री रामस्वरूप जी चौधरी को गांव के गणमान्य नागरिकों श्री रामजी लाल जी पटवारी, श्री गोपाल जी यादव (मास्टर जी), श्री बद्रीनारायण जी बिजारणीयां , श्री गोपाल जी दादरवाल की उपस्थिति में अपने जयपुर निवास स्थान पर सहमति पत्र भेंट किया ।

सेठ जुगल किशोर अग्रवाल पहले भी भामाशाह बनकर गांव के विकास में हमेशा मदद करते रहे हैं उनका कहना है कि एक सक्षम व्यक्ति को अपने गांव के विकास के लिए हमेशा आगे आकर पहल करनी चाहिए और लोगों को जागरूक भी करते रहना चाहिए सरपंच रामस्वरूप चौधरी और अन्य सहायता एक गणमान्य लोगों ने भामाशाह का आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया भामाशाह ने बताया कि उनको सरपंच प्रत्याशी रहे गोपाल यादव और उनके साथी राम जी पटवारी ने उनको इस पुण्य काम के लिए प्रेरित किया।

About Manish Mathur