आरसीए के जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 3 मार्च 2021  , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज राजस्थान क्रिकेट संघ के स्वम के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु इंदौर की Mehta & Associates के प्रतिनिधियों ने जयपुर पहुंचकर आरसीए के मुख्य संरक्षक डा. सी पी जोशी  , आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत  व आरसीए कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य ऑफिशियल्स को स्टेडियम के निर्माण के विभिन्न बिंदुओं व संरचना पर विस्तृत प्रजंटेशन दिया।
मुख्य रूप से स्टेडियम के साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम , प्रेसिडेंशल लाउन्ज , वीवीआईपी ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया , ब्रॉडकास्ट सुविधाएं , प्रेस ब्लॉक , ईस्ट व वेस्ट स्टैंड में दर्शकों को उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड्स के निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग , वाटर रिसाइकिल प्रोसेस , सोलर पावर आदि सुविधाओं का निर्माण स्टेडियम  के प्रथम फेज जिसमे दर्शक क्षमता  40 हजार की होगी  पर प्रजन्टेशन दिया गया। स्टेडियम निर्माण के दूसरे फेज का कार्य इसके पश्चात् किया जायेगा जिसकी दर्शक क्षमता 35 हजार रहेगी।
आरसीए के मुख्य संरक्षक डा सी पी जोशी व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत  ने फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए के वे अतिशीघ्र स्टेडियम की ड्राइंग व टेंडर डॉक्युमेंट आरसीए को उपलब्ध कराएं जिससे की समयबध्द तरीके से स्टेडियम का निर्माण  कराया जा सके।
प्रजन्टेशन के दौरान  आरसीए के मुख्य संरक्षक डा सी पी जोशी , आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत ,  कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, आरसीए के सलाहकार जी एस संधू , आरसीए क्यूरेटर तपोश चटर्जी , मेहता एसोसिएट्स के प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता मौजूद थे।

About Manish Mathur