Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 8 मार्च 2021 – जयपुर। (राहुल मेघवंशी) धरने को सफल बनाने के लिए अभी तक बहुत साथी धरना स्थल पर घोर तपस्या कर रहे हैं। आज हमारी दिव्यांग महिलाओं द्वारा विकलांग जन क्रांति के समर्थन में धरना दिया गया कल इससे भी अधिक संख्या में महिलाएं धरने में भाग लेंगी, राहुल मेघवंशी ने संवाददाता को बताया की महिलाओं ने भाई मनोज मेहता को आज धरना स्थल पर अन्न त्याग को 5वां दिन हो गया।
महिलाओं ने वादा किया हम सब आपके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे चाहे कुछ भी करना पड़े सरकार को झुका कर रहेंगे। दिव्यांग एकता का नारा लगाते हुए नारी शक्ति ने अपना समर्थन जोर शोर से दिया। संस्था द्वारा कल महिला दिवस के उपलक्ष में उन सभी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
 पत्रिका जगत Positive Journalism
पत्रिका जगत Positive Journalism
				