Editor-Manish Mathur
जयपुर 23 मार्च 2021 – दिनांक 22 मार्च, 2021 को ’’विश्व जल दिवस’’ पर प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 27 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए किसानों को विभिन्न तकनीकी जानकारियां प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पानी की अहमियत, स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता और जल संरक्षण आदि पर जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम में निदेशक प्रसार शिक्षा, डाॅ. एस.एल. मून्दड़ा, समन्वयक, डाॅ. आई.जे माथुर, प्राध्यापक, डाॅ. पी.सी. चपलोत, डाॅ. लतिका व्यास एवं डाॅ. राजीव बैराठी आदि ने भी जल के महत्व, सम्भावित उपयोग एवं जल बचत आदि की विस्तृत व्याख्या की। साथ ही इस अवसर पर जल पूजन गया गया तथा सभी प्रतिभागियों ने जल की बचत एवं सदुपयोग हेतु शपथ भी ली।
पत्रिका जगत Positive Journalism