अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

Editor-Ravi Mudgal 
जयपुर 8 मार्च 2021  – प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा 8 मार्च, 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उदयपुर की मदार गाँव एवं जामनगर, गुजरात जिले की कुल 70 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रो. एस.एल. मून्दड़ा, निदेशक प्रसार शिक्षा ने सभी आगंतुओं का स्वागत किया व साथ ही प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा महिला सशक्तिकरण गतिविधयों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम कीे मुख्यअतिथि श्रीमती लता राठौड़, प्रथम महिला महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.) एवं समाज सेविका ने अपने उद्बोधन में बताया कि पुरूषों से महिला बुद्धि प्रधान है। यदि पुरूष 7-8 घंटे प्रतिदन कार्य करता है तो वही महिला 12-13 घंटे कार्य करती है मगर उनके कार्य को कोई अहमियत नहीं मिल रही है। इतना अत्यधिक कार्य करते हुये भी महिला भोजन पूरा नहीं कर पाती है और कुपोषित हो जाती है। जिसका असर बच्चे के पोषण पर भी पड़ता है। अतः महिलाओं को अपने परिवार के सम्पूर्ण ध्यान रखने के लिए स्वयं के स्वास्थ्य का ख्याल सर्वोपरी रखना है। महिलाओं को अपने लड़के व लड़की की परवरीश बराबर करनी चाहिए उनमें अन्तर नहीं रखना चाहिए क्योंकि आगे चलकर लड़की को ही एक स्वस्थ बच्चे को पैदा करना है। अतः लड़की को भी पोषण पूरा मिलना चाहिये साथ ही लड़कियों को पढ़ाना चाहिये। कार्यक्रम में प्रो. रेखा व्यास, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान, प्रो. रेणु मोगरा, प्राध्यापक गृह विज्ञान एवं प्रो. लतिका व्यास, प्राध्यापक, प्रसार शिक्षा निदेशालय ने महिलाओं को जैविक खेती, श्रम साध्य साधन एवं पोषण एवं स्वास्थ्य आदि पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रो. आई.जे. माथुर, पूर्व निदेशक एवं प्रो. राजीव बैराठी, प्राध्यापक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर आदि ने भाग लिया।

About Manish Mathur