Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 23 मार्च 2021 – बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नागरिक उत्त्थान के लिए कार्यरत संस्था मेरी बेटी फाउंडेशन ने सोमवार को पुलिस आयुक्तालय जयपुर में फिक्की द्वारा देश-भर में बेस्ट पुलिस का अवार्ड प्राप्त करने वाली निर्भया टीम को सम्मानित किया ।इसमें टीम सदस्यों द्वारा निर्भया की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी श्रीमती सुनीता मीना एवं उनकी टीम का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर मीना ने कहा कि हमारी टीम महिलाओ,बुजुर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है और यह हमारा समर्पण ही हैं जिसने हमें बेस्ट पुलिस का अवार्ड दिलाया हैं।संस्था के फाउंडर मदन लाल शर्मा ने कहा कि सम्मान अच्छे कार्य करने वालों को आगे बढ़ने का न केवल हौसला प्रदान करता है बल्कि अन्यों के लिए यह प्रेरणा भी देता है ।जिससे दूसरे अच्छा करने की सोचते हैं । इस अवसर पर संस्था की ओर से सचिव मनोज योगी,कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा,अधिवक्ता रोशन लाल शर्मा एवं आर्मी मैन शैतान सिंह जाट व निर्भया टीम की सदस्य एस आई सुनीता चौधरी,सिपाही सुनीता चौधरी भी उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism