Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 31 मार्च 2021 – इवेंट मैनेजर्स डे ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की ओर से आयोजित किए गए पिंक मंथ सेलिब्रेशन का बुधवार को समापन ब्ल्यू पेंटर के नाम से मशहूर उनयपुर से आए चित्रकार शरद भारद्वाज के कला सृजन से हुआ। मालवीय नगर स्थित मुकेश आर्ट गैलरी में हुए कार्यक्रम में उन्होंने इवेंट मैनेजर्स डे के पिंक थीम पर बने लोगो को नीले रंग में रंगते हुए परम्परागत स्वरूप प्रदान किया। कैनवास पर ब्लू एक्रेलिक कलर रंगने में शरद ने ब्रश के साथ साथ अपनी अंगुलियों का भी प्रयोग करते हुए उपस्थितजन के मन-मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ने का प्रयास किया।
कैनवास पर थिरकते ब्रश ने दिया अंगुलियों का साथ
इस मौके पर इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर एवं इवेंट गुरु अरशद हुसैन, सीनियर इवेंट मैनेजर हरप्रीत बग्गा, मोहित माहेश्वरी, इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल म्यूजिकल एम्बेसेडर रहीस भारती, मुकेश आर्ट गैलरी से रोहित गुप्ता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
इवेंट मैनेजर्स डे ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर अमन वर्मा के अनुसार महिला दिवस के मद्देनजर मार्च का महीना पिंक थीम पर मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पिंक लोगो का अनावरण, वीमन इवेंट मैनेजर्स की भूमिका पर टॉक शो, अवॉर्ड सेरेमनी सहित अनेक आयोजन किए गए थे। इस वर्ष इवेंट मैनेजर्स डे का मुख्य समारोह 31 मई को आयोजित किया जाएगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism