कार रैली के माध्यम से जेंडर बायस्ड फ्री सोसायटी का मैसेज देगी पिंकसिटी की विमेंस

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 4 मार्च 2021 –  इटरनल हॉस्पिटल, पिंक वुमनिया क्लब और एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में 7 मार्च को सुबह 7 बजे से जवाहर सर्किल से वीमन कार रैली 2021 निकाली जाएगी।
जेण्डर बायस्ड फ्री सोसायटी और महिला स्वास्थ्य का संदेश देती इस रैली में 100 से अधिक महिलाएं शामिल होगी। गुरुवार को इटरनल हॉस्पिटल में हुए कार्यक्रम में चैयरपर्सन व मैंनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू शर्मा, सीईओ डॉ. प्राचीश प्रकाश, पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हैड (सेंट्रल इण्डिया) श्री प्रतीक शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट नीरज गुप्ता, एसजीएम आउटडोर से जे.डी. माहेश्वरी के अलावा अंजलि अग्रवाल व पंकज आनंद ने रैली का पोस्टर लॉन्च किया।
पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता ने बताया कि मस्ती और म्यूजिक के बीच सजी-धजी कारों में सवार महिलाएं जवाहर सर्किल से प्रारम्भ होकर जगतपुरा, महल रोड़, अक्षयपात्र से घूमते हुए अपेक्स सर्किल, जेएलएन मार्ग, अल्बर्ट हॉल से वापस घूमकर टोंक रोड होते हुए आरएस क्लब पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां पर वीमेन्स के लिए डांस, फूलों की होली, गेम्स और अन्य फन एक्टिविटीज के साथ पार्टिसिपेंट्स लाजवाब व्यंजनों का लुत्फ उठाएगी। रैली के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड भी सोशल मैसेज देते हुए साथ चलेंगी। इस मौके पर बेस्ट थीम स्लोगन कार, बेस्ट डेकोरेटेड कार, बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ पार्टिसिपेंट ऑन थीम के साथ ही स्पेशल अवॉर्ड ऑन जजेस च्वॉइस के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

About Manish Mathur