Editor-Manish Mathur
जयपुर 24 मार्च 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में मंगलवार 23 मार्च 2021 को शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बी. के. शर्मा ने भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए शहीद दिवस पर उनके द्वारा दिये गए बलीदान पर प्रकाश डाला एवं उनके बलीदान को सदैव याद रखकर भारत माता की सेवा में कभी भी पीछे नहीं हटने का आह्वान किया।
महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. एस.के.शर्मा एवं डॉ. एम.एल. ओझा ने भी विद्यार्थियों को उनके जीवन की विभिन्न प्रेरणास्पद घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीख लेने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवकों और महाविद्यालय के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. गजानन्द जाट ने दिया
पत्रिका जगत Positive Journalism