Editor-Manish Mathur
जयपुर 22 मार्च 2021 – राजधानी जयपुर के एक निजी होटल में मिस्टर वर्मा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट “मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी 2020-21” के सीजन 4 के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें इस फिनाले के लिए सेलेक्ट हुए टोटल 28 मॉडल्स ने तीन सीक्वेंस में अपने टैलेंट को सबके सामने रखा व अपनी जीत की दावेदारी पेश की।
शो डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया की यह इस स्टेट लेवल ब्यूटी पीजेंट का चौथा सीजन है। जिसमें प्रदेश भर के मॉडल्स को अपना हुनर दिखाने का प्लेटफार्म दिया गया। 300 से अधिक मेल, फीमेल मॉडल्स में से डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए फिनाले के लिए 28 पार्टिसिपेंट्स को सेलेक्ट किया गया।
इस फैशन इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन डिज़ाइनर अमन, चारु नाहटा और मेकओवर साक्षी, कौशिकी व रिषभ द्वारा प्रेजेंट किया गया। शो का संचालन एंकर जीत द्वारा किया गया। जूरी पैनल में फेमस फैशन डिज़ाइनर करन विग और मिसेज इंडिया ग्लोबल एम्बैस्डर 2017 व जिला कांग्रेस कमेटी की वाईस प्रेसिडेंट गीतांजलि चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
फीमेल केटेगरी में फर्स्ट रनरअप हर्षिल कालिया एवं सेकंड रनरअप मनीषा वाधवानी रहीं। वहीँ मेल केटेगरी में फर्स्ट रनरअप पीयूष हरजानी एवं सेकंड रनरअप वंश खनूजा रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism