टेक्‍नो ने किफायती दाम पर नए उत्‍पादों की रेंज के साथ अपने एक्सेसरीज पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया

Editor-Manish Mathur

 जयपुर 23 मार्च 2021 : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्ट ब्रैंड टेक्‍नो ने आज स्मार्टफोन एक्सेसरीज की सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपने कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है। ब्रैंड ने ऑल न्यू टीडब्ल्यूएस बड्स 1, हॉट बीट्स जे2 और प्राइम पी 1 ईयरफोन लॉन्च किया है। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग यूएसबी केबल एम11 भी लॉन्च की गई है जोकि ग्राहकों को विभिन्‍न उत्‍पादों में से चुनने का विकल्‍प देगी। नई उत्‍पाद पेशकश टेक्‍नो को आक्रामक कीमतों में मूल्‍य को लेकर संवेदनशील एक्‍सेसरीज सेगमेंट में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने में सक्षम बनाया है।

ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “भारत में स्मार्टफोन एक्सेसरीज मार्केट तेजी से विकास कर रहा है। 2021 में इस मार्केट के और ज्यादा तेजी से फलने-फूलने की उम्मीद है। ग्राहकों द्वारा ऑडियो, पोर्टेबिलिटी और स्मार्ट एक्सेसरीज, फास्ट चार्जिंग वाले डिवाइस की मांग बढ़ गई है। इससे स्मार्टफोन निर्माता अपने इनहाउस एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे कंपनी हाई कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम यूजर्स को प्रदान कर पाई है, जिससे लोग किफायती दाम पर शानदार म्यूजिक का अनुभव करने में सफल रहे हैं। नए प्रॉडक्ट्स के साथ टेक्‍नो का पोर्टफोलियो अब और अधिक मजबूत हो गया है। इसने टेक्‍नो के कनेक्‍टेड डिवाइस इकोसिस्‍टम को बेहतर बनाने में मदद की है। यह उपभोक्‍ताओं के अनुभव को बढ़ाएगा। हमने पिछले साल हाईपॉड्स एच2 और मिनीपॉड लॉन्च किए थे।  इन प्रॉडक्ट्स के लिए हमें जिस तरह का रेस्पॉन्स मिला, उससे हम टेक्‍नो के प्रॉडक्ट्स पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए और एक्‍सेसरीज लाने के लिए प्रेरित हुए।”

टेक्‍नो ईयरबड्स 1 (टीडब्ल्यूएस) अब आप किसी म्यूजिकल एक्सेसरीज से अपने पैसे की सही कीमत वसूलना चाहते हैं तो टेक्‍नो ईयरबड्स उस कसौटी पर एकदम खरे उतरते हैं। वायरलेस बड्स 1 में 40 एमएएच*2 बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे का म्यूजिक टाइम देती है। अगर इसे 300 एमएएच के चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल किया जाए तो इससे 12 घंटे से अधिक समय तक ऑडियो सुना जा सकता है।  यह स्थिर और काफी सुगमता से म्यूजिक सुनाने के लिए लेटेस्ट ब्लूटुथ 5.0 की तकनीक से लैस है।  स्मार्ट टच सेंसर कॉल्स, म्यूजिक, वॉयस असिसस्टेंस और टेक्‍नो स्मार्टफोन के फ्रेंडली पॉपअप कनेक्शन के इंटरफेस को कंट्रोल कर यूजर्स के ऑडियो सुनने के अनुभव को और शानदार बना देता है।  यह पानी की बूंदों औप पसीने को रोकने के लिए IPX4 सुरक्षा से लैस है, जिससे आप जॉगिंग या कड़ा वर्कआउट करते हुए म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। सॉफ्ट सिलिकॉन के ईयर टिप्स और ईयर हुक्स मेहनत और थकाने वाले काम करने के दौरान आपके कानों पर एक मुलायम पकड़ बनाते हैं। इस वायरलेस ईयरबड्स के 2 मोड है, जिसमें सिंगल और डबल शामिल है। इन दोनों मोड्स के बीच एक स्विच है, जिसे आप ड्राइविंग के समय आसानी से स्विच ऑन या स्विच ऑफ कर  सकते हैं, जब गाड़ी चलाते समय बैकग्राउंड की आवाजें सुनना बहुत जरूरी हो। इस फीचर के माध्यम से कॉल अटेंड करने के लिए तुरंत ईयरबड्स हटाए जा सकते हैं और एक कान को ट्रैफिक की आवाजें सुनने के लिए आजाद छोड़ा जा सकता है। टेक्‍नो ईयरबड्स 1 की आकर्षक कीमत 1,299 रुपये है । 

About Manish Mathur